जसप्रीत बुमराह
L-R MS Dhoni of India and Jasprit Bumrah of India during the ICC Champions Trophy Final match between India and Pakistan at The Oval in London on June 18, 2017 (Photo by Kieran Galvin/NurPhoto via Getty Images)

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है. हेमिल्टन में खेले गए तीसरे टी20 मैच में टीम इंडिया ने सुपर ओवर तक पहुंचे मैच में शानदार जीत दर्ज की. इस मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का दिन बहुत खराब था. 20 ओवर के खेल में पिटने के बाद भी कप्तान कोहली ने बुमराह को सुपर ओवर में गेंद सौंपी. जहां किवी बल्लेबाजों ने 17 रन बना दिए.

धोनी होते तो बुमराह को नहीं देते सुपर ओवर में गेंदबाजी

जसप्रीत बुमराह

Advertisment
Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए सुपर ओवर मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर भरोसा जताया. इस पर बात करते हुए दिग्गज वीरेंद्र सहवाग ने विराट की तुलना पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ करते हुए कहा,

मैं ये बात यकीन के साथ कह सकता हूं कि आज उनका दिन नहीं था और यदि धोनी कप्तान होते तो वह सुपर ओवर में बुमराह से गेंदबाजी नहीं कराते. जब एक खिलाड़ी का दिन खराब होता है, तो वह बचने को देखता है.

हालांकि बुमराह ने गेंदबाजी की वह एक अच्छा साइन था, लेकिन उन्हें खुद को ही पता होता है कि जो गेंद मैं डालना चाह रहा हूं वह नहीं डल रही है तो मुझसे न कराएं.

रविंद्र जडेजा से गेंदबाजी कराते धोनी

वीरेंद्र सहवाग ने कहा, धोनी होते कप्तान तो बुमराह नहीं बल्कि इस गेंदबाज से कराते सुपर ओवर में गेंदबाजी 1

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज वीरेंद्र सहवाग ने जसप्रीत बुमराह के विकल्प के बारे में बताते हुए कहा,

“आज बुमराह का ऑफ डे था तो ऑफ डे ही रहने देते. उनकी जगह युजवेंद्र चहल या रविंद्र जडेजा को सुपर ओवर में भेज सकते थे.

बल्कि मैं गारंटी से कह सकता हूं कि यदि एम एस कप्तान होते तो सुपर ओवर रविंद्र जडेजा डालते. धोनी उन्हें एक ही निर्देश देते कि आगे गेंद नहीं फेंकनी है दूर रखनी है. तो 16 क्या 6 रन भी नहीं बनते”

तीसरे टी20 मैच में खराब था जसप्रीत बुमराह का दिन

जसप्रीत बुमराह

Advertisment
Advertisment

न्यूजीलैंड के खिलाफ हेमिल्टन में खेले गए मैच में दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का दिन खराब था. इस मैच के प्रदर्शन को बुमराह किसी बुरे सपने की तरह भूलना ही चाहेंगे. असल में पहले तो अपने स्पेल में जसप्रीत ने सबसे अधिक यानि 45 रन देकर विकेट लेने में कामयाब नहीं हुए.

जी हां, टीम इंडिया के बनाए 179 रन के जवाब में किवी खिलाड़ियों ने सभी भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ बल्ला खोलकर रन बनाए. रोमांचक हो चुके मैच के 19वां ओवर में कप्तान कोहली ने जसप्रीत को गेंद सौंपी. इसमें  सेट बल्लेबाज केन विलियमसन और रॉस टेलर ने 11 रन बना लिए

हालांकि बाद में शमी ने 9 रन का सफलतापूर्वक बचाव करते हुए मैच को सुपर ओवर में पहुंचा दिया. खराब दिन होने के बावजूद कप्तान विराट कोहली ने सुपर ओवर में गेंदबाजी के लिए बुमराह पर ही भरोसा जताया. जहां एक बार फिर  केन विलियमसन-मार्टिन गप्टिल ने 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 17 रन बना डाले. इस तरह कुल मिलाकर तीसरे टी20 मैच में देखा जाए तो तेज गेंदबाज को 5 ओवर में 62 रन देकर एक भी विकेट नहीं ले पाए.

यहां देखें पूरा वीडियो