मुंबई के बस कंडक्टर के बेटे को एशिया कप 2019 के लिए टीम इंडिया में मिला जगह 1

भारतीय क्रिकेट को आने वाली महाशक्ति कहा जा रहा है, क्योंकि भारत के पास अच्छे युवा खिलाड़ी मौजूद हैं. जबसे राहुल द्रविड़ जूनियर टीम के साथ जुड़े हैं भारतीय टीम और मजबूत होती जा रही है. पिछले बार एशिया कप पर कब्ज़ा ज़माने वाली भारत की अंडर 19 टीम ने अब 2019 एशिया कप के लिए अपने खिलाड़ियों के नाम घोषित कर दी है. इस बार टीम के कप्तान को बदला गया है, इसके साथ ही टीम में एक ऐसी खिलाड़ी को भी जगह दी गई है, जिसके पिता एक बस कंडक्टर हैं.

अथर्व अंकोलेकर के घर की परिस्थिति

मुंबई के बस कंडक्टर के बेटे को एशिया कप 2019 के लिए टीम इंडिया में मिला जगह 2

Advertisment
Advertisment

कड़ी मेहनत और दृढ़ता सफलता प्राप्त करने की कुंजी है और भारत के नवीनतम उभरते सितारे अथर्व अंकोलेकर ने एक बार फिर इसे साबित कर दिया है. एक बस कंडक्टर के बेटे, अथर्व अंकोलेकर को अब श्रीलंका में यूथ एशिया कप के लिए भारतीय अंडर -19 क्रिकेट टीम के लिए चुना गया है. अथर्व अंकोलेकर 2010 में सिर्फ दस साल के थे जब उन्होंने अपने पिता को खो दिया था.

तब से, उनकी मां वैदेही अंकोलेकर ने उन्हें अकेले में पाला. अथर्व बाएं हाथ के स्पिनर हैं और वर्तमान में रिजवी कॉलेज ऑफ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स में जूनियर कॉलेज (कॉमर्स) के दूसरे वर्ष में हैं.

उनकी माँ ने कहा कि,

मुझे बेस्ट कंपनी के कर्मचारियों और रिश्तेदारों से बधाई मिल रही है, मैं वास्तव में उन सभी का आभारी हूं; मेरे लिए यह गर्व का क्षण है. मेरे पति विनोद बेस्ट में एक कंडक्टर थे और परिवार में एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे. उनकी मृत्यु ने मुझे असहाय छोड़ दिया और मैंने अपने दोस्त की मदद से अपने घर पर ट्यूशन देना शुरू किया. बाद में, मुझे सौभाग्य से मेरे पति की नौकरी मिल गई. मैं बेस्ट की आभारी हूँ, क्योंकि मैं अपने बेटे के सपने को पूरा करना चाहती थी.”

भारत में अंडर 19 तक का सफ़र कुछ ऐसे किया तय

मुंबई के बस कंडक्टर के बेटे को एशिया कप 2019 के लिए टीम इंडिया में मिला जगह 3

Advertisment
Advertisment

जबकि अथर्व को खेल में एक बड़ा मुकाम हासिल करना बाकी है, लेकिन अपने छोटे से करियर के सबसे यादगार क्षणों में से एक 2010 में वापस आ गया. अथर्व ने एक प्रैक्टिस मैच में महान सचिन तेंदुलकर को आउट कर दिया था. बच्चे से प्रभावित होकर, तेंदुलकर ने बाद में उन्हें ऑटोग्राफ किए गए दस्ताने की एक जोड़ी दी थी.

अथर्व ने कहा,

“मैं अपने पिता को अभी सबसे ज्यादा याद करता हूँ, मैं जब भी सोता था, तो मेरे पिता मेरी चारपाई पर मेरा बल्ला ला कर रख देते थे, जैसे जैसे मैं बढ़ता गया मेरे पिता धीरे -धीरे मेरे अच्छे प्रदर्शन करने पर मुझे हेलमेट, दस्ताने तोहफे में देते थे, मुझे अभी भी सब याद है, अब, मैं कड़ी मेहनत करूंगा और टीम इंडिया के लिए खेलूंगा.”

ये खिलाड़ी शामिल हैं भारत अंडर 19 टीम में

भारत अंडर 19

ध्रुव चंद जुरेल (कप्तान, विकेटकीपर), सुवेदार पारकर, ठाकुर तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, अर्जुन आजाद, शास्वत रावत, वरुण लवांडे, सलिल अरोड़ा, करन लाल, अथर्व अंकोलेकर, पंकज यादव, आकाश सिंह, सुशांत मिश्रा, पूर्णांक त्यागी, विद्याधर पाटिल.