गुजरात लॉयंस के मालिक केशव बंसल आईपीएल में आगे भी जारी रखना चाहते है करार 1

आईपीएल में भ्रष्टाचार के मामले में 2015 में आईपीएल की सबसे मजबूत टीमों मे से एक चेन्नई सुपर किंग्स और आईपीएल के पहले सीजन की चैंपियन टीम राज्सथान रॉयल्स पर सुप्रीम कोर्ट की तलवार चली और इन दोनों आईपीएल फ्रैंचाइजी को दो साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया। जिसके बाद टूर्नामेंट का मजा बनाए रखने के लिए आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने दो नई टीमों के लिए आवेदन जारी किए।

आईपीएल के द्वारा नई टीमों के लिए आवेदन के बाद इंटेस्ट स्मार्ट मोबाईल कंपनी ने गुजरात लॉयंस और गोयनका ग्रुप ने राइजिंग पुणे सुपरजॉयन्ट की टीम खरिदी । आईपीएल की ये दोनों नई टीमे पिछले साल के आईपीएल में  पहली बार हिस्सा लियागुजरात लॉयंस को मिला रफ्तार का ये सौदागर, रफ़्तार इतनी कि चकमा खा जाए अच्छे से अच्छा दिग्गज

Advertisment
Advertisment

आईपीएल की नई टीम गुजराज लॉयंस के मालिक केशव बंसल महज 26 साल की उम्र में किसी आईपीएल की टीम के मालिक बने है। इस तरह आईपीएल इतिहास की सभी टीमों में गुजरात लॉयंस के मालिक केशव बंसल सबसे कम उम्र के मालिक है। इंटेक्स स्मार्ट मोबाईल कंपनी के मालिक केशव बंसल इस कंपनी के निदेशक के रूप में काम कर रहे है।

आईपीएल की टीम गुजरात लॉयंस की टीम खरिदने के बाद केशव बंसल ने गुजरात लॉयंस के साथ के अनुभव को पहली बार साझा किया है। साथ ही केशव बंसल को बीसीसीआई के कानूनी में सबकुछ सही रहने पर आईपीएल में लंबे समय तक आईपीएल में अपनी भागीदारी चाहते है। गुजरात लायंस के मालिक ने माना रैना से ज्यादा इस खिलाड़ी की भूमिका होगी इस आईपीएल गुजरात लायंस के लिए महत्वपूर्ण

गुजरात लॉयंक के मालिक केशव बंसल ने कहा कि, “हमने बहुत सारे मीडिया मूल्य हासिल किए हैं, कंपनी के मूल्यांकन में नाटकीय रूप से तरीके से बढ़ोतरी  हुई है क्योंकि अब हम सिर्फ आठ प्रतिष्ठित कंपनियों के हिस्से के रूप में देख रहे हैं जो आईपीएल टीमों के मालिक हैं। उपभोक्ता के दृष्टिकोण से इसे देखते हुए, आईपीएल टीम का मालिक होना एक बड़ी बात है और ब्रांड में बहुत सारी चीजों  को दर्शाता है। इससे ब्रांड को लाभ मिला है और हां, अगर हमें मौका मिलता है, तो हम आईपीएल में अपनी भागीदारी जारी रखना चाहते हैं। “