मैच जीताऊ पारी खेलने के बाद सोशल मीडिया पर दिनेश कार्तिक ने बड़े ही भावुक अंदाज में किया अपनी ख़ुशी का इजहार 1

निदाहास ट्रॉफी के फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाने वाले विकेटकीपर दिनेश कार्तिक अपने प्रदर्शन से बेहद खुश है. उन्होंने इसे अपने करियर की शानदार पारी बताया. दिनेश कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो साझा करते हुए लिखा है कि,

”संभवतः कल की रात मेरे लाइफ की सबसे शानदार रात थी. मैंने अपने देश को जश्न मनाने का मौका दिया. इस दौरान मेरे और सीमा रेखा के बीच कोई नहीं आया.”

https://www.instagram.com/p/BgfdieIhWdR/?hl=en&taken-by=dk00019

Advertisment
Advertisment

कल कार्तिक का बल्ला उस वक़्त चला जब भारत की उम्मीदें समाप्त हो रही थी. बांग्लादेश जश्न मनाने की तैयारी कर रहा था. भारत को जीत के लिए 5 रन चाहिए थे और कार्तिक ने सौम्य सरकार की गेंद पर छक्का लगाकर भारत को असंभव सी लगने वाली जीत दिला दी. कार्तिक ने महज 8 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 29 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.
मैच जीताऊ पारी खेलने के बाद सोशल मीडिया पर दिनेश कार्तिक ने बड़े ही भावुक अंदाज में किया अपनी ख़ुशी का इजहार 2
कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में जीत के बाद मैन ऑफ द मैच रहे दिनेश कार्तिक ने कहा,

”मैं अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हूं. टीम के युवा खिलाड़ियों ने इस टूर्नमेंट में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. हमनें पूरे टूर्नमेंट में अच्छा क्रिकेट खेला. अगर हम फाइनल मुकाबला नहीं जीतते तो टूर्नामेंट में हमारे खेल के साथ न्याय नहीं होता.”

मैच जीताऊ पारी खेलने के बाद सोशल मीडिया पर दिनेश कार्तिक ने बड़े ही भावुक अंदाज में किया अपनी ख़ुशी का इजहार 3

भारत के सामने 167 रन का लक्ष्य था लेकिन उसे अंतिम दो ओवरों में 34 रन चाहिए थे. ऐसे समय पर कार्तिक (आठ गेंदों पर 29 रन) ने क्रीज पर कदम रखा. उन्होंने रूबैल हुसैन के पारी के 19वें ओवर में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 22 रन लिये. अब अंतिम छह गेंदों पर 12 रन की दरकार थी जो विजय शंकर (17) के आउट होने से अंतिम गेंद पर पांच रन पहुंच गया. सौम्या सरकार की इस गेंद पर कार्तिक ने कवर के ऊपर से छक्का लगाकर किसी टी-20 टूर्नामेंट के फाइनल में भारत को तीसरी जीत दिलायी.