भारत सरकार और बीसीसीआई के बाद अब गांगुली की अध्यक्षता में कैब करेगा झूलन गोस्वामी को सम्मानित, मिलेगी इतनी मोटी रकम 1

ये कहानी है उस लड़की की जिसने अपने घर के पास लड़को को क्रिकेट खेलते हुए देखा. तो उसका भी क्रिकेट खेलने का मन करने लगा. लेकिन उसका लड़की होना जैसे सबसे बड़ा अपराध था. वो उन लड़को के पास पहुँची कि उसे भी खिलाएं, लेकिन उन्होंने खिलाने से इनकार कर दिया. लेकिन यह लड़की हार मानने वाली नहीं थी वह फिर उन लड़कों के पास गयी और कहा कि मै भी खेलूंगी. उन लड़कों ने आखिर उस लड़की को खिला लिया. इस तरह सिर्फ 13 वर्ष की उम्र में क्रिकेट खेलने लगी. उसको शौक था कि हाथ घुमा के गेंदबाजी करे, लेकिन लेकिन उसकी गेंदे बहुत धीमी जाती, जिसे लड़के खूब छक्के जमाते. लेकिन उसने हार नही मानी और उसी तरह हाथ घुमा के गेंदबाजी करती रही और आगे चल कर दुनिया की सबसे तेज गेंदबाज बनी. उसका नाम है झूलन गोस्वामी.

किया शानदार प्रदर्शन-

Advertisment
Advertisment

भारत सरकार और बीसीसीआई के बाद अब गांगुली की अध्यक्षता में कैब करेगा झूलन गोस्वामी को सम्मानित, मिलेगी इतनी मोटी रकम 2

झूलन गोस्वामी दुनियां की सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली इकलौती गेंदबाज है. इंग्लैंड में हुए विश्वकप में उन्होने शानदार प्रदर्शन किया. वनडे और टेस्ट में 2002 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ डेब्यू करने वाली झूलन लंबे समय से भारत की स्टार गेंदबाज़ रही हैं और भारतीय महिला टीम की कप्तानी भी कर चुकी 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार तक पहुँचने वाली झूलन की गिनती सबसे विश्व की सबसे तेज़ महिला गेंदबाज़ों में होती है. 25 नवंबर 1982 में बंगाल में जन्मी झूलन गोस्वामी बल्ले से भी हाथ आज़मा लेती हैं और अर्धशतक लगा चुकी हैं. OMG! जब माधुरी ने खुद इंटरव्यू में कहा, इस क्रिकेटर जितना सेक्सी मुझे कोई नही लगा… इसी कारण संजय दत्त से हो गया था ब्रेकअप

कैब करेगा सम्मानित-

भारत सरकार और बीसीसीआई के बाद अब गांगुली की अध्यक्षता में कैब करेगा झूलन गोस्वामी को सम्मानित, मिलेगी इतनी मोटी रकम 3

Advertisment
Advertisment

वर्ल्डकप में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय महिला टीम की मुख्य तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को 8 अगस्त को होने वाले बंगाल क्रिकेट संघ के सालाना पुरस्कार समारोह में 10 लाख रूपए देकर सम्मानित किया जाएगा, बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पत्रकारों से कहा कि मुख्यमंत्री (ममता बनर्जी) आएंगी और हम झूलन गोस्वामी को सम्मानित करेंगे.  कैब के एक शीर्ष अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा कि हम इसे अंतिम रूप दे रहे हैं लेकिन नकद पुरस्कार करीब 10 लाख रूपए के करीब होगा. शर्मनाक: भारत-बांग्लादेश मैच के दौरान हुआ था शाकिब अल हसन की पत्नी के साथ सेक्सुअल असाल्ट

आप को बता दें, झूलन गोश्वामी बंगाल से ही हैं और बंगाल टीम के लिए खेलती भी हैं.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...