विराट को बाॅस कहते हुए भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने दिया बड़ा बयान, कुंबले पर कर दिया कटाक्ष 1

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कप्तान विराट कोहली के तारीफों के पूल बांधते हुए उनकी जमकर तारीफ की और उन्हें बाॅस का टैग भी दे दिया। अपनी बात को रखते हुए विराट को एक क्रिकेटर के रूप में मैच्योर के साथ बतौर इंसान भी सबसे मैच्योर करार दिया।

कोहली को लेकर शास्त्री दिया बड़ा बयान

Advertisment
Advertisment

विराट को बाॅस कहते हुए भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने दिया बड़ा बयान, कुंबले पर कर दिया कटाक्ष 2

टाइम्स आॅफ इंडिया से किए गए बातचीत में भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने अपनी बात को रखते हुए कहा कि, “टीम इण्डिया के कप्तान विराट कोहली हैं और यह जरुरी नहीं कि वह कोच के हर एक बात से सहमति जताए।

इसके अलावा हम दोनों के बीच काफी अच्छा तालमेल है।साथ ही हमारे तालमेल भी बेहद मिलते-जुलते हैं और इसी वजह से हम सिर्फ जीत हासिल करने के लिए अपनी-2 भूमिका पूरी इमानदारी से पूरा करने की कोशिश करते हैं।”

रिश्ते में नहीं कोई कड़वाहट

Advertisment
Advertisment

विराट को बाॅस कहते हुए भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने दिया बड़ा बयान, कुंबले पर कर दिया कटाक्ष 3

अपनी बात को जारी रखते हुए कोच शास्त्री ने कहा,‘हमारे और कोहली के बीच जरूर नहीं कि हर मुद्दे पर एक ही राय हो,कुछ मामलों में हमारी सोच अलग-अलग हो जाती है। लेकिन इसकी वजह से रिश्ते में किसी भी तरह की कड़वाहट नहीं होगी।’

टीम का बिग बाॅस कोहली

विराट को बाॅस कहते हुए भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने दिया बड़ा बयान, कुंबले पर कर दिया कटाक्ष 4

कोहली को टीम का बाॅस कहते हुए शास्त्री ने कहा कि,

“अगर असल मायने में देखा जाए तो टीम का कप्तान ही बाॅस होता है। वह मेरे सुझाव मांग सकता है,पर जरूरी नहीं वह उसे माने। बल्कि मैं यह खुद ही चाहता हूं कि वह अपने दिमाग से और अपनी सोच से फैसले ले। हमारा सपोर्ट हमेशा ही उसके साथ है।”

विरुष्का की शादी पर कुछ यूं दी प्रतिक्रिया

विराट को बाॅस कहते हुए भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने दिया बड़ा बयान, कुंबले पर कर दिया कटाक्ष 5

विराट कोहली और अनुष्का की शादी पर भी बड़ी बेबाकी से अपनी राय रखते हुए कोच रवि शास्त्री ने कहा कि,”मुझे लगता है वह काफी अच्छे इंसान है और आप यह देख सकते हैं कि वह कितने मैच्योर भी हो चुके हैं. अभी वे केवल 29 साल के हुए हैं और पूरी तरह से वे यंग भी है।

मुझे पूरी उम्मीद हैं कि वे आने वाले 7 या 8 सालो  तक शानदार खेल का प्रदर्शन करते रहेगें। उनके अंदर अब कुछ अलग सी शांति देखने को मिलती है,जो कि टीम के लिए काफी लाभदायक है।”