WTC फ़ाइनल के शुरू होने में अब बस 24 घंटे का समय बचा हुआ है। ये मुकाबला बुधवार यानी 7 जून से लंदन के ओवल में खेला जाना है, जो 11 जून तक चलेगा। इसके लिए 12 जून एक रिजर्व डे के रूप में रखा गया है। ये महामुकाबला 3 बजे शुरू होगा जबकि टॉस दोपहर 2:30 बजे होगा। बतौर कप्तान इस मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और पैट कमिंस (Pat Cummins) आमने-सामने होंगे।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया WTC फ़ाइनल को हर हाल में जीतने की कोशिश करेगी क्योंकि भारत 2013 के बार से एक भी आईसीसी का टूर्नामेंट नहीं जीता है। हालांकि, टीम इंडिया इस टूर्नामेंट को आसानी से जीत ले, ऐसा हो नहीं सकता है क्योंकि रोहित का शागिर्द उनसे गद्दारी करने को बैठा है। ये खिलाड़ी भारत को हराने के लिए एड़ी-चोटी का जोड़ लगा देगा। आइये जानते हैं, उस खिलाड़ी के बारे में।
रोहित शर्मा से गद्दारी करेगा ये खिलाड़ी !
दरअसल, जिस खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं, वो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से गद्दारी कर सकता है। इस खिलाड़ी ने रोहित की कप्तानी में खेला है, दांव-पेंच सीखा है और अब रोहित से लिए हुए अस्त्रों को भारत के खिलाफ इस्तेमाल करेगा।
जिस खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं, उसका नाम कैमरून ग्रीन (Cameron Green) है। ग्रीन अभी हाल ही में खेली गई आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा था। मुंबई के रोहित शर्मा ही हैं। ऐसे में रोहित की क्षत्र-छाया में रहकर उन्होंने भारतीय कप्तान की चाल को भली भांति परखा होगा। ऐसे में खिलाड़ी भारत के लिए मुसीबत बन सकता है।
भारत दौरे पर कैमरून ग्रीन जमा चुके हैं शतक
गौरतलब है कि कैमरून ग्रीन इस साल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के दौरे पर थे जहाँ उन्होंने अहमदाबाद टेस्ट मैच में 143 गेंदों में 114 रन की पारी खेली थी। वहीं, आईपीएल 2023 में ग्रीन ने अपने फॉर्म को बरकरार रखा। कुछ मैचों को छोड़ दें तो उन्होंने बढ़िया पारी खेली। उन्होंने 16 पारियों में 160 के स्ट्राइक रेट से 452 रन बनाए, जिसमे एक शतक भी शामिल है, जो उन्होंने 47 गेंदों में जड़ा था।
भारत के खिलाफ ऐसा है रिकॉर्ड
गौरतलब है कि कैमरून ग्रीन (Cameron Green) का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड काफी अच्छा है। ऐसे में वो भारत के लिए खतरा साबित हो सकते हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ अब तक कुल 6 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 1 अर्धशतक की मदद से 371 रन बनाए हैं। खैर, अब देखना होगा कि WTC फ़ाइनल में ग्रीन कैसा प्रदर्शन करते हैं ?
ये भी पढें: VIDEO: तूफान मचाने आ रहा सहवाग का बेटा, टीम में सेलेक्ट होते ही IPL खेलने के लिए ठोका दावा