वीडियो : बिली स्टेनलेक की खतरनाक बीमर पर चोटिल हुए कैमरून वाइट, देखे वीडियो 1

तेज गेंदबाज बिली स्टेनलेक की खतरनाक बीमार गेंद पर बल्लेबाज कैमरून वाइट गंभीर रूप से चोटिल होने से बाल-बाल बच गए. ये मैच ऑस्ट्रेलिया में जेएलटी वनडे कप-2018 का पहला मैच था, जोकि विक्टोरिया और क्वींसलैंड के बीच खेला गया.

रिवरवे में खेले गए इस मैच में विक्टोरिया ने 13 रनों से जीत दर्ज की. इससे पहले क्वींसलैंड ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. जिसके बाद बल्लेबाजी के लिए आयी विक्टोरिया ने 48.3 ओवर में ऑल आउट होकर 240 रन बनाए. जिसके जवाब में क्वींसलैंड बुल्स 46.5 ओवर में 227 रन ही बना सकी.

Advertisment
Advertisment

स्टेनलेक की बीमर 

वीडियो : बिली स्टेनलेक की खतरनाक बीमर पर चोटिल हुए कैमरून वाइट, देखे वीडियो 2

पहली पारी में विक्टोरिया की बल्लेबाजी के दौरान पांचवा ओवर बिली स्टेनलेक लेकर आए. स्ट्राइक पर तीसरे नंबर पर आए कैमरून वाइट थे. जबकि दूसरे छोट पर मैट शोर्ट मौजूद थे. स्टेनलेक ने पहली गेंद की और गेंद उनके हाथ से फिसल गयी. यह बीमर गेंद वाइट के सिर में लग सकती थी. अच्छा हुआ वह उनके हाथ में लगी. वाइट गंभीर रूप से चोटिल होने से बाल-बाल बच गए.

कैमरून के जब गेंद लगी तब वह 1 रन बनाकर खेल रहे थे. इसके बाद वह 9 रन और अपनी पारी में जोड़ सके. 10 रनों पर लिन को कैच देकर आउट हुए. विक्टोरिया की ओर से सबसे बड़ी पारी ग्लेन मैक्सवेल ने खेली.

Advertisment
Advertisment

मैक्सवेल ने 91 गेंदों पर 80 रन बनाए. जिसमें उन्होंने 8 चौके और 1 छक्का लगाया. वहीं सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज निक मेडिनसन रहे, जिन्होंने 82 गेंदों पर 68 रन बनाए. क्वींसलैंड की ओर से सबसे ज्यादा 4 विकेट मार्क स्टेकेटी ने लिए.

241 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्वींसलैंड टीम के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज रन नहीं बना सके. सलामी बल्लेबाज मैक्स ब्रियांट ने 45 रन बनाए. वहीं सबसे ज्यादा रन 9वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए मिशेल स्वेप्सन ने 77 रन बनाए.

मिशेल ने अपनी इस 78 गेंदों की पारी में 9 चौके लगाए. जबकि दसवें नंबर के बल्लेबाज जैविएर 28 रन बनाकर तीसरे सबसे बड़े स्कोरर रहे. क्वींसलैंड की पूरी टीम 46.5 ओवर में 227 रनों पर सिमट गयी.