ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कोई दूसरा मेरा स्थान नहीं नहीं ले सकता इसलिए नहीं ले सकता सन्यास : मिस्बाह 1

42 वर्षीय युवा पाकिस्तान टीम के टेस्ट कप्तान मिस्बाह उल हक ने उन सभी अफवाहों को झुठलाया जिसमे कहा जा रहा था, कि जल्द ही वो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने वाले है. पाकिस्तान की टीम इसी साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया के मुश्किल दौरे पर जाएगी, जहाँ उन्हें मिस्बाह की कप्तानी की ज़रूरत होगी.

 

Advertisment
Advertisment

“मेरे लिए अभी इस समय टीम को छोड़ कर जाना बहुत मुश्किल है, जल्द ही हमें बहुत कठिन दौरे पर जाना है और मैं नहीं समझता कि मैं टीम को इस हालात में छोड़ कर जा सकता हूं. इसलिए मैं इस मौजूदा इंग्लैंड दौरे पर भी आया. अभी मैं उस दौरे(ऑस्ट्रेलिया) पर ध्यान दे रहा हूं ,लेकिन देखते है मौजूदा दौरे के बाद क्या होता है और मै किस तरह अपना भविष्य देखता हूं. किसी भी युवा बल्लेबाज़ के लिए मेरी जगह ऑस्ट्रेलिया जैसी कठिन परिस्थितियों में लेना बहुत मुश्किल होगा, और ज़ाहिर सी बात है की कप्तानी भी उस जगह मुश्किल होगी.”

यह भी पढ़े: मिस्बाह ने किया पुशअप सेलिब्रेशन का खुलासा

मिस्बाह का कहना था कि वो तब तक क्रिकेट खेलते रहेंगे जब तक उनका शरीर उनका साथ देता रहे. उन्होंने कहा कि फिलहाल उनका सारा ध्यान चौथे टेस्ट मैच पर है, जिसे जीतना पाकिस्तान के लिए बहुत ज़रूरी है. मैं इस टेस्ट में पूरा जोर लगा देना चाहता हूं, और इसके बाद अगर पाकिस्तान क्रिकेट को मेरी ज़रूरत होगी तो वो बाद में सोचूंगा.

मिस्बाह ने अपनी बात बढ़ाते हुए कहा कि

“हाँ बिलकुल ये टेस्ट मैच हमारे लिए अहम है, अगर हम ये टेस्ट मैच जीत जाते है तो हम सीरीज बराबर कर लेंगे जो कि टीम के लिए बहुत अच्छा होगा.”

 

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े: पहले ही दिन मिस्बाह ने तोड़े कई सारे बड़े रिकार्ड्स

 

“यक़ीनन वो लय में है, अपने घर में खेल रहे है, लेकिन हमे पता है कि हमारी टीम किसी भी परिस्थिति से उभर सकती है, और ये मैच तो हमारे लिए करो या मरो वाली स्थिति है, तो हमारे पास अच्छा खेलने के अलावा और कोई चारा नहीं है.”

“मुझे वैसे भी ऐसी परिस्थितियों से डर नहीं लगता अगर लगता होता तो मैं बहुत पहले ही सन्यास ले चूका होता. मैं चुनौतियों को देख कर डरता नहीं बल्कि उनका डट कर सामना करता हूं.”

यह भी देखे: वीडियो: स्टम्प की LED जली लेकीन मिस्बाह-उल-हक नॉट आउट

Ajay Pal Singh

सभी खेलों में दिलचस्पी है लेकिन सबसे पसंदीदा खेल क्रिकेट, पसंदीदा खिलाड़ी विराट...