डेविड वार्नर की पत्नी कैंडिस वार्नर ने ट्वीटर पर भारत के लिए किया गंदे शब्दों का प्रयोग, भड़के प्रसंशक 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर- गावस्कर सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच रांची में खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया. स्टीव स्मिथ के पिता ने भारतीय कप्तान विराट कोहली के चोटिल होने को लेकर कहा, कि

इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम ने 451 रन बनाये, जिसमें ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ की शानदार नाबाद 178 रनों की शतकीय पारी शामिल थी.

Advertisment
Advertisment

हम आपको बतादे, कि इस सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान स्टीव स्मिथ धोखाधड़ी के विवाद में फँस गए थे. दरअसल, एक रिव्यू लेने के लिए स्टीव स्मिथ ड्रेसिंग रूम से मदद माँगते हुए पकडे गए थे.

कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपनी इस हरकत को कबूल करते हुए कहा था, कि उस समय उनका दिमाग काम नहीं कर रहा था, इसलिए वह गलती से ऐसा कर गए. हालाँकि, भारतीय टीम के कप्तान का कहना था, कि ऑस्ट्रेलिया टीम इस तरह की हरकत मैच के पहले दिन से कर रही है. क्लार्क ने कहा स्टीव स्मिथ नहीं बल्कि यह खिलाड़ी दिलायेगा राँची में ऑस्ट्रेलिया को जीत

इस सब के बाद भी आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ को बिना कोई सजा दिए छोड़ दिया. आईसीसी का मानना था, कि वास्तव में यह एक ब्रेन-फेड था, इसमे कोई धोखाधड़ी नहीं थी.

उसके बाद भी रांची में हुए तीसरे टेस्ट मैच में कप्तान स्टीव स्मिथ ने शानदार शतकीय पारी खेली और अपनी टीम को एक बहुत अच्छी स्थिति में पहुँचाया.

Advertisment
Advertisment

स्टीव स्मिथ की इस पारी के बाद ट्विटर पर स्पोर्ट्स सन्डे ने एक ऐसा सवाल पूछा, जिसका जवाब देने के बाद डेविड वार्नर की पत्नी कैंडिस वार्नर विवाद में फँस गयी और भारतीय प्रसंशको ने उन पर खूब गुस्सा दिखाया. ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी ने की अपनी ही टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ की आलोचना

स्पोर्ट्स सन्डे ने ट्वीट करते हुए सवाल पूछा था, “क्या भारतीय टीम ने स्टीव स्मिथ की शतकीय पारी को ना सराह कर गलत किया था?”  

https://twitter.com/SportsSunday/status/842982419632291840?ref_src=twsrc%5Etfw

इसका जवाब देते हुए कैंडिस वार्नर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “हाँ बिलकुल, अच्छी पारी का उनके लिए कोई मूल्य नहीं है, उनके अंदर खेल की भावना नहीं है.”

कैंडिस वार्नर के इस ट्वीट पर भारतीय प्रसंशक भड़क गए और जमकर कैंडिस वार्नर की आलोचना की.

आइयें नज़र डालते है, भारतीय प्रसंशको के भड़कने के बाद किये कुछ ट्वीट पर :-

https://twitter.com/SmokingSkills_/status/843007760203579392?ref_src=twsrc%5Etfw

https://twitter.com/Bareddykartheek/status/842990624630603776?ref_src=twsrc%5Etfw

https://twitter.com/SmokingSkills_/status/843010900751654916?ref_src=twsrc%5Etfw