UPDATE: राशिद खान की फिटनेस पर कप्तान गुलबदीन नैब ने दी अपडेट, बताया कब तक होगी वापसी 1

आईसीसी विश्व कप 2019 में अफगानिस्तान के लिए अभी तक कुछ भी अच्छा नहीं रहा है। विश्व कप के लिए हुए क्वालीफायर के फाइनल में वेस्टइंडीज को मात देने वाली इस टीम से सभी को काफी उम्मीदें थी, लेकिन उन्होंने निराशा हाथ लगी है। वहीं टीम इस विश्व कप में खिलाड़ियों की चोट से भी परेशान चल रही है। मोहम्मद शहजाद चोट की वजह से विश्व कप से बाहर हो चुके हैं।

राशिद खान हुए थे चोटिल

राशिद खान

Advertisment
Advertisment

इस समय दुनिया के सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों में शामिल राशिद खान पिछले मैच में चोटिल हो गए थे। किवी टीम के खिलाफ हुए उस मैच में बल्लेबाजी के दौरान उनके हेलमेट पर लॉकी फर्गुसन की गेंद लगी थी।

अफगान की पारी के बाद उनके चोट का टेस्ट किया गया था। इसमें वह फेल रहे थे और इसी वजह से उन्हें दूसरी पारी में मैदान पर नहीं उतरने दिया गया था। अफगानिस्तान को इस मैच में हार मिली थी।

चोट पर आई अपडेट

UPDATE: राशिद खान की फिटनेस पर कप्तान गुलबदीन नैब ने दी अपडेट, बताया कब तक होगी वापसी 2

राशिद खान टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में शामिल हैं और इसी वजह से उनका फिट रहना काफी जरुरी है। अब उनकी फिटनेस पर टीम के कप्तान गुलबदीन नैब ने बयान दिया है। उनके अनुसार राशिद की सेहत में काफी सुधार है। उन्होंने कहा

Advertisment
Advertisment

“वह अब बेहतर महसूस कर रहे हैं। डॉक्टर ने कहा कि मैदान पर जाने से मना किया है, लेकिन अब वह अच्छा महसूस कर रहे हैं। उन्हें आराम की जरूरत थी। तो जाहिर है हमारे पास कुछ दिन हैं और वह अब ठीक हैं।”

15 जून के अगला मुकाबला

UPDATE: राशिद खान की फिटनेस पर कप्तान गुलबदीन नैब ने दी अपडेट, बताया कब तक होगी वापसी 3

अफगानिस्तान को अपना अगला मुकाबला 15 जून को खेलना है। यह मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होने वाला है। दक्षिण अफ्रीका को अभी तक खेले 4 मैचों में एक भी जीत नहीं मिली है। दक्षिण अफ्रीका पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है वहीं अफगानिस्तान 10वें स्थान पर है।

इस मैच में जितने वाली टीम की इस टूर्नामेंट में पहली जीत होगी। इसके बाद अफगानिस्तान को इंग्लैंड और भारत से खेलना है।