इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा इस 23 साल के भारतीय खिलाड़ी के बल्ले को खामोश रखना मुश्किल 1

अहमदाबाद के मोटेरा में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए चार टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम ने जीत हासिल की। भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार खिलाड़ी ऋषभ पंत ने अपने ऑलराउंडर खेल के दौरान सभी को काफी ज्यादा प्रभावित किया। इसको लेकर सभी उनकी तारीफ कर रहे हैं। सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच के दौरान पंत ने शतक लगाया। इसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम पहुंची। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट भी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की तारीफ करते हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि, मैच के दौरान ऋषभ पंत को खामोश रखना बहुत ही मुश्किल काम है।

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा इस 23 साल के भारतीय खिलाड़ी के बल्ले को खामोश रखना मुश्किल 2

Advertisment
Advertisment

पंत को खामोश रखना मुश्किल: रूट

इंग्लैंड की टीम के कप्तान जो रूट ने ऐसा पंत की तारीफ करते हुए कहा कि, ऋषभ पंत जिस भी ऐसे अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं, उस दौरान गेंदबाजों पर दबाव बना पाना काफी मुश्किल है। मैदान में पंत को बल्लेबाजी के दौरान खामोश रखना भी काफी मुश्किल नजर आता है। उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच में ऐसे दमदार गेंदबाज के खिलाफ रिवर्स स्वीप शॉट खेला था, जो क्रिकेट की दुनिया में पहले ही 600 से भी ज्यादा विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा इस 23 साल के भारतीय खिलाड़ी के बल्ले को खामोश रखना मुश्किल 3

जो रूट ने आगे कहा कि,

‘ऋषभ पंत वाकई काफी काबिलियत से भरे हुए हैं और यह सब प्रदर्शन उनके साहस के उदाहरण हैं। इस दौरान इंग्लिश टीम के कप्तान ने ऋषभ पंत के शॉट के बारे में बात की, जो उन्होंने चौथे टेस्ट मैच के दौरान दूसरे दिन जेम्स एंडरसन की गेंद पर मारा था’।

ऋषभ पंत कुछ समय पहले बयान देते हुए कहा था कि, यदि उन्हें मौका मिलेगा तब वे दोबारा किसी भी तेज गेंदबाज़ों के खिलाफ रिवर्स स्वीप जरूर खेलेंगे। इस बयान से इस बात को लेकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि, ऋषभ पंत को अपने बल्लेबाजी पर कितना ज्यादा भरोसा है। उनके इस भरोसे पर इंग्लैंड की टीम के कप्तान ने उनकी काफी प्रशंसा की।

Advertisment
Advertisment

उन्होंने पंत की बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए कहा कि, इस सीरिज के दौरान कई खिलाड़ियों ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की है लेकिन जिस तरह से ऋषभ पंत ने बल्लेबाजी की उससे काफी ज्यादा बड़ा फर्क पड़ा।

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा इस 23 साल के भारतीय खिलाड़ी के बल्ले को खामोश रखना मुश्किल 4

पंत और सुंदर की साझेदारी ने किए आगे के रास्ते मुश्किल: जो रूट

ऋषभ पंत और वाशिंगटन सुंदर के बीच इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पहली बारी में 6 विकेट जल्दी गिरने के बाद सातवें विकेट को लेकर हुई 113 रन की साझेदारी को लेकर उन्होंने कहा कि, दोनों की ही साझेदारी ने हमारे लिए आगे के रास्ते काफी मुश्किल कर दिए है। मैच में पकड़ मजबूत करने के लिए हमें आगे जो भी अवसर मिल रहे थे, वह सब इस पार्टनरशिप के बाद काफी मुश्किल साबित हुए।

बता दें कि ऋषभ पंत और वाशिंगटन सुंदर के बीच हुई पार्टनरशिप के बाद भारत ने 160 जन बढ़त के साथ हासिल किए थे, जिसके बाद इंग्लैंड की टीम 25 रन से हारी। ऋषभ पंत ने 13 चौके और 2 छक्के लगाए थे, जिसमें चौथे टेस्ट सीरीज में उन्होंने 118 गेंद पर 101 रन हासिल किए थे।

पंत बने मैन ‘ऑफ द मैच’

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने चौथे टेस्ट मैच के दौरान अपने छक्कों से सेंचुरी भी पूरी की थी। इस पारी में रन बनाने के मामले में उन्होंने तीसरा स्थान प्राप्त किया था। चार टेस्ट मैच में उन्होंने 54 की औसत से 270 रन बनाए थे। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने 368 रन बनाए थे और रोहित शर्मा ने 345 रन बनाए थे, इसके बाद तीसरे नंबर पर ऋषभ पंत थे। उन्हें इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था।