चैंपियंस ट्रॉफी में जीत से आगाज़ करने के बाद मॉर्गन को है विश्वकप फाइनल के री-मैच का इंतज़ार 1
LONDON, ENGLAND - JUNE 01: Eoin Morgan, Captain of England during the ICC Champions Trophy match between England and Bangladesh at The Kia Oval on June 1, 2017 in London, England. (Photo by Harry Trump-IDI/IDI via Getty Images)

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट की मेजबानी में गुरूवार से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज हो गया है। मेजबान टीम इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच द ओवल मैदान में मैच खेला गया। इस मैच में मेजबान इंग्लैंड के कप्तान ओएन मॉर्गन ने टॉस जीकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने शानदार प्रदर्शन किया। बांग्लादेश ने तमीम इकबाल के शतक की मदद से 305 रनों का स्कोर खड़ा किया इसके जवाब में इंग्लैंड ने जो रूट के शानदार शतक और कप्तान ओएन मोर्गन और एलेक्स हेल्स की शानदार पारियों की मदद से 8 विकेट से बड़ी जीत हासिल की।

बांग्लादेश ने खड़ा किया 305 रनों का स्कोर

Advertisment
Advertisment

टॉस हारकर बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल और सौम्य सरकार ने सधी हुई शुरूआत करते हुए पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े। इसके बाद दूसरा विकेट गिरने के बाद तमीम इकबाल और विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफीकुर रहीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को विकेट के लिए तरसाए रखा। रहीम और तमीम ने तीसरे विकेट के लिए 166 रन की साझेदारी की। तमीम इकबाल ने बेहतरीन 128 रनों की पारी खेली वहीं रहीम ने भी 79 रनों का योगदान दिया। इन दोनों बल्लेबाजों की शानदार पारियों की बदौलत बांग्लादेश ने अपने 50 ओवर में 305 रनों का स्कोर खड़ा किया।  विराट कोहली के यह तस्वीरें देख अनुष्का शर्मा भी खुद को हंसने से नहीं रोक पाएंगी, देखे कोहली की अनदेखी तस्वीरें

चैंपियंस ट्रॉफी में जीत से आगाज़ करने के बाद मॉर्गन को है विश्वकप फाइनल के री-मैच का इंतज़ार 2

 

इंग्लैंड ने किया चैंपिंयन स्टाइल में लक्ष्य का पीछा

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश के द्वारा दिए गए 306 रनों के लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पारी शुरू की। इंग्लैंड को तीसरे ही ओवर में जेसन रॉय के रूप में एक शुरूआती झटका लग गया। इसके बाद एलेक्स हेल्स और जो रूट ने मिलकर जबरदस्त साझेदारी की। इन दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के रूप में आपस में 159 रन जोड़ इंग्लैंड के लिए इस लक्ष्य को आसान बना दिया। एलेक्स हेल्स अपना शतक नहीं पूरा कर सके और 95 रनों पर आउट हो गए। इसके बाद जो रूट ने बल्लेबाजी करने आए कप्तान ओएन मोर्गन के साथ पारी को आगे बढ़ाया और दोनों ने बांग्लादेशी गेंदबाजों पर जमकर प्रहार किया। रूट और मॉर्गन ने तीसरे विकेट के लिए  143 रन जोड़कर 16 गेंदे बाकी रहते 8 विकेट से जीत दिला दी।

चैंपियंस ट्रॉफी में जीत से आगाज़ करने के बाद मॉर्गन को है विश्वकप फाइनल के री-मैच का इंतज़ार 3

हेल्स और रूट ने किया शानदार काम

पहले ही मैच में जीत के साथ शुरूआत करने के बाद इंग्लैंड की टीम के कप्तान ओएन मोर्गन ने इस जीत को लेकर बड़ी खुशी जतायी। जीत के बाद इंग्लैंड के कप्तान ओएन मोर्गन ने कहा कि “जब आपके खिलाड़ी इस तरह की बल्लेबाजी करते हैं तो बहुत कुछ आसान हो जाता है। शुरूआत में हेल्स बहुत महत्वपूर्ण रहे। जहां तक रूट की बात है वो वास्तव में बहुत ज्यादा स्कोर कर रहे हैं और वो इसे निरंतर कर रहे हैं।  वो अपनी पावर हिटिंग पर भी कड़ी मेहनत कर रहे हैं। और आज उन्हें इसकी कीमत भी मिली।”चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले आईसीसी की कैप्टन की डिनर पार्टी में कोहली ने किया कुछ ऐसा हँसी रोक नहीं सके डिविलियर्स और मोर्गन

England v Bangladesh - ICC Champions Trophy : News Photo

विकेट लेना होता है जरूरी

साथ ही मोर्गन ने कहा कि “खिलाड़ी अच्छा करने के भूखे हैं। हम कुछ और भी विकेट लेना पसंद कर रहे थे। विकेट नहीं लेने पर बल्लेबाज खतरनाक हो सकते हैं। ऐसे में लगातार विकेट हासिल करना बहुत महत्वपूर्ण होता है। नहीं बिल्कुल एक तरफ की बाउन्ड्री बहुत छोटी थी।   इस समय इस बारे में बात करना सही नहीं रहेगा। हम सुबह में सभी बातों पर चर्चा करेंगे। ये एक शानदार मैच था।  विश्व कप के फाइनल की तरह ही रिमेच हो रहा है ऐसे में ये बड़ा दिलचस्प होगा।”