डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ एक साल का बैन झेलकर अपनी टीम में वापस लौट चुके हैं। साथ ही दोनों बेहतरीन फॉर्म में भी हैं। बैन से लौटे वॉर्नर में रनों की भूख साफ नजर आ रही है। इस वर्ल्ड कप में उन्होंने 2 शतकीय पारी खेली हैं। इसपर इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने मीडिया से बातचीत के दौरान स्टीव स्मिथ-डेविड वॉर्नर और जनता के प्रति अपना पक्ष रखा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले कप्तान मोर्गन ने स्मिथ-वॉर्नर के प्रति सम्मान दिखाने से किया इंकार 1

Advertisment
Advertisment

मोर्गन ने जोर देकर कहा है कि यह उनका काम नहीं है कि फैंस को बताया जाए कि ऑस्ट्रेलिया के दागी स्टार खिलाड़ियों डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ के प्रति कैसा बर्ताव किया जाए। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मंगलवार को यहां विश्व कप मैच खेला जाना है।

भारतीय-पाकिस्तानी कप्तान कर चुके हैं फैंस से हूटिंग न करने की अपील

गेंद के साथ छेड़छाड़ के कारण पूरे एक साल के बैन के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी वॉर्नर और स्मिथ को भारत के खिलाफ मैच के दौरान इंग्लैंड में कुछ प्रशंसकों की हूटिंग का सामना करना पड़ा है। इसके बाद भारतीय कप्तान कोहली ने फैंस को उनकी इज्जत करने हूटिंग न करने की बात कही थी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले कप्तान मोर्गन ने स्मिथ-वॉर्नर के प्रति सम्मान दिखाने से किया इंकार 2

साथ ही ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने इन तानों को रोकने की अपील की है और पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद ने भी अपने समर्थकों से हूटिंग नहीं करने को कहा था।

Advertisment
Advertisment

इयोन मोर्गन ने किया अपील करने से साफ इनकार

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप मैच लार्ड्स में होना है जहां के प्रशंसक आम तौर पर सभ्य बर्ताव करते हैं लेकिन इसके बावजूद मोर्गन ने वॉर्नर और स्मिथ के प्रति सम्मान की अपील करने से साफ तौर पर इनकार कर दिया। मोर्गन ने सोमवार को मीडिया से कहा,

‘‘मैं किसी तरह की उम्मीद नहीं कर रहा। मुझे लगता है देश भर में अलग-अलग जगह के फैंस और सपोटर्स की प्रतिक्रिया अलग होती है, दुनिया भर में ऐसा होता है। इसलिए देखते हैं क्या होता है। आपको नहीं पता कि खेल समर्थक कैसी प्रतिक्रिया देंगे।’’

मोर्गन ने कहा, ‘‘सिर्फ इसलिए कि दो खिलाड़ियों को सजा दी गई, उन्होंने सजा पूरी की और खेलने वापस लौटे, इसका मतलब यह नहीं कि उन्हें क्रिकेट समुदाय में सीधे स्वीकार कर लिया जाए। इसमें समय लगेगा।’’

लॉर्डस में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी इंग्लैंड

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले कप्तान मोर्गन ने स्मिथ-वॉर्नर के प्रति सम्मान दिखाने से किया इंकार 3

बांग्लादेश से उलटफेर के शिकार होने के बाद इंग्लैंड का सेमीफाइऩल का सफर काफी मुश्किल हो गया है। इंग्लैंड को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड से होने वाले सभी मुकाबलों में जीत दर्ज करनी ही होगी। इस वक्त इंग्लैंड 6 में से 4 मैच जीत कर 8 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल पर चौथे पायदान पर मौजूद है।