एशिया कप 2018- हांगकांग के कप्तान का है भारत से खास नाता, हांगकांग वासी मानते हैं हैं धोनी जैसा 1

संयुक्त अरब अमीरात में खेले जाने वाले एशिया कप टूर्नामेंट का आगाज कल से यानि शनिवार से होने जा रहा है। टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही पांच टीमों के बारे में तो हर कोई बात कर रहा है लेकिन शायद क्वालिफायर राउंड से निकलकर सामने आयी छठी टीम हांगकांग के बारे में बहुत कम बातें भी हो रही है और इनके बारे में ज्यादा कोई जानता भी नहीं है।

एशिया कप 2018- हांगकांग के कप्तान का है भारत से खास नाता, हांगकांग वासी मानते हैं हैं धोनी जैसा 2

Advertisment
Advertisment

हांगकांग के कप्तान का भारत से खास रिश्ता

भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ अपने महा मुकाबले को खेलने से पहले हांगकांग की टीम से ही खेलना है। ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान और हांगकांग की टीमें हैं। और भारतीय टीम को कमजोर मानी जाने वाली हांगकांग की टीम से सामना 18 सितंबर को करना है। लेकिन आप नहीं जानते होंगे कि हांगकांग के कप्तान का भारत से बड़ा नाता है।

एशिया कप 2018- हांगकांग के कप्तान का है भारत से खास नाता, हांगकांग वासी मानते हैं हैं धोनी जैसा 3

हांगकांग के कप्तान अंशुमन रथ हैं भारतीय मूल के खिलाड़ी

Advertisment
Advertisment

एशिया में ज्यादातर क्रिकेट में नजर नहीं आने वाली हांगकांग टीम के कप्तान भारतीय मूल के अंशुमन रथ हैं। 20 साल के युवा प्रतिभाशाली विकेटकीपर बल्लेबाज अंशुमन रथ का जन्म तो भले ही भारत में ना हुआ हो लेकिन इनके माता-पिता भारत के ही ओड़िसा राज्य से नाता रखते हैं। ऐसे में अंशुमन रथ भारतीय मूल के खिलाड़ी ही हुए जिनकी कप्तानी में हांगकांग की टीम भारत से सामना करेगी।

एशिया कप 2018- हांगकांग के कप्तान का है भारत से खास नाता, हांगकांग वासी मानते हैं हैं धोनी जैसा 4

2003 विश्व कप में सचिन तेंदुलकर को देखकर मिली क्रिकेट खेलने की प्रेरणा

अंशुमन रथ के माता-पिता साल 1990 में बिजनेस की वजह से हांगकांग में जा बसे।  इसके बाद अंशुमन रथ का जन्म भी वहीं हुआ। लेकिन वो जब भी मौका मिलता है भारत में अपने रिश्तेदारों से मिलने आते रहते हैं। अंशुमन की क्रिकेट में दिलचस्पी भी भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को देखकर ही हुई। साल 2003 में दक्षिण अफ्रीका में खेले गए विश्व कप के दौरान अंशुमन रथ ने अपने माता-पिता के साथ भारतीय टीम के सभी मैच देखे। इसी दौरान सचिन को देखकर 6 साल के अंशुमन रथ को क्रिकेट खेलने की प्रेरणा मिली।

एशिया कप 2018- हांगकांग के कप्तान का है भारत से खास नाता, हांगकांग वासी मानते हैं हैं धोनी जैसा 5

अंशुमन को इन खूबियों के कारण कहा जाता है हांगकांग का धोनी

इसके बाद अंशुमन क्रिकेट के खेल में अपना भविष्य बनाने के लिए निकल पड़े। इन्होंने अपनी प्रतिभा से बहुत ही प्रभावित किया। आखिर हाल ही में हांगकांग टीम ने अंशुमन रथ को अपनी नेशनल टीम की कप्तानी सौंप दी। उन्होंने अब तक 16 वनडे मैचों में 52.5 की औसत से 735 रन बनाए हैं। अंशुमन को हांगकांग का महेन्द्र सिंह धोनी कहा जाता है। धोनी की तरह ये भी बहुत ही शांत स्वभाव के हैं तो वही साथ ही विकेटकीपिंग करते हुए धोनी की तरह के खास योजना बनाते रहते हैं।

एशिया कप 2018- हांगकांग के कप्तान का है भारत से खास नाता, हांगकांग वासी मानते हैं हैं धोनी जैसा 6

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आए तो प्लीज इसे लाइक और शेयर करें।