INDvSL: श्रीलंका से मिली शर्मनाक हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने धोनी के लिए कहा कुछ ऐसा जीत लिया सभी का दिल 1
India's batsman Rohit Sharma speaks during a press conference in Sydney on March 25, 2015 ahead of their Cricket World Cup semi-final match against Australia at the Sydney Cricket Ground. AFP PHOTO / Saeed KHAN --IMAGE RESTRICTED TO EDITORIAL USE - STRICTLY NO COMMERCIAL USE-- (Photo credit should read SAEED KHAN/AFP/Getty Images)

भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला अर्न्तराष्ट्रीय मुकाबला धर्मशाला स्टेडियम में आज,यानि 10 दिंसबर को खेला गया।

खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में मेहमान श्रीलंका टीम ने टाॅस जीतकर मेजबान भारतीय टीम को पहली बल्लेबाजी का मौका दिया,जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करने आयी भारतीय टीम ने बेहद ही खराब प्रदर्शन करते हुए मात्र 38.2 ओवर खेलकर 112 रन पर ढेर हो गयी।

Advertisment
Advertisment

टीम इण्डिया ने किया निराशाजनक प्रदर्शन

INDvSL: श्रीलंका से मिली शर्मनाक हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने धोनी के लिए कहा कुछ ऐसा जीत लिया सभी का दिल 2

टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आयी भारतीय टीम की शुरूआत काफी निराशाजनक रही और एक पल तो यह लगने लगा था कि भारतीय टीम का स्कोर 50 के पार भी नहीं हो सकेगा। इसी बीच महेन्द्र सिंह धोनी ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर भारतीय टीम का स्कोर 112 पहुंचा दिया। इस दौरान एमएस धोनी ने 87 गेंदों का सामना करके 74.71 के औसत से 65 रन बनाए।

7 विकेट से की जीत हासिल

Advertisment
Advertisment

INDvSL: श्रीलंका से मिली शर्मनाक हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने धोनी के लिए कहा कुछ ऐसा जीत लिया सभी का दिल 3

मिले इस आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम की शुरूआत कुछ अच्छी नहीं रही,फिर भी यह मैच जीतना श्रीलंका टीम के लिए काफी आसान रहा।

श्रीलंका टीम की तरफ से उपुल थंरगा ने सबसे शानदार पारी खेली और उन्होंने  46 गेंद का सामना कर 106.52 के औसत से 49 रन बनाए और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभायी।

श्रीलंका टीम ने यह मैच मेजबान भारतीय टीम के खिलाफ 7 विकेट से जीत हासिल की, मिले 112 रनों के छोटे लक्ष्य को पूरा करने के लिए श्रीलंकन बल्लेबाजों ने मात्र 20.4 ओवर का खेलकर मैच जीता। इसके साथ ही वह इस सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली।

हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहीं यह बात

INDvSL: श्रीलंका से मिली शर्मनाक हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने धोनी के लिए कहा कुछ ऐसा जीत लिया सभी का दिल 4

मैच के बाद किए गए प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि,

“हमारे पास अभी दो और मौके मौजूद है,लेकिन आज के दिन हमने बेहद ही निराशाजनक प्रदर्शन किया है। अगर हमारे बल्लेबाज 70-80 रन और अधिक बना लेते तो शायद इस मैच की स्थिती कुछ और हो सकती थी। हमारी टीम को यह अच्छी तरह समझ जाना चाहिए कि हर पिच हमारे अनुरूप नहीं मिल सकती। अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट में खुद को परिस्थिती अनुसार ढालना पड़ता है।”

माही के बांधे तारीफों के पूल

INDvSL: श्रीलंका से मिली शर्मनाक हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने धोनी के लिए कहा कुछ ऐसा जीत लिया सभी का दिल 5

वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने महेन्द्र सिंह धोनी द्वारा खेली गयी शानदार पारी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि,

“धोनी आज से नहीं,बल्कि लम्बे समय से भारतीय टीम के लिए शानदार पारी खेलते आए हैं। उनको यह बात अच्छी तरह से पता है कि इस तरह की परिस्थिती में उन्हें किस तरीके से खेल खेलना है। हमारी टीम में सिर्फ माही ही थे,जिन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी की।”

पिच को लेकर दिया यह बड़ा बयान

INDvSL: श्रीलंका से मिली शर्मनाक हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने धोनी के लिए कहा कुछ ऐसा जीत लिया सभी का दिल 6

इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि,

धर्मशाला का यह पिच गेंदबाजों के लिए काफी बेहतर था,हालांकि मात्र 113 रनों की वजह से हमारे पास कुछ करने के लिए ज्यादा नहीं था। मेरे लिए बतौर कप्तान यह मैच हारना बेहद ही निराशाजनक रहा। हालांकि अब सीरीज के बचे दोनों मैच पर अपना फोकस बनाकर जीत हासिल करने के लिए शत-प्रतिशत देना पड़ेगा।”