रोहित शर्मा

रोहित शर्मा: देश के सबसे प्रसिद्ध टी20 लीग आईपीएल के शुरू होने मे चंद दिनों की दरकार है। बीते कल हुए वूमेंस आईपीएल के फाइनल मे मुंबई इंडियंस ने WPL की ट्रॉफी अपने नाम की और इसी कारण से फैंस की नजर अब मेंस आईपीएल मे भी मुंबई इंडियंस की तरफ है। लेकिन टीम इंडिया और मुंबई इंडियंस के कप्तान अपने बल्ले के अलावा अपने निजी कारणों की वजह से भी सुर्खियों मे बने रहते है। आज हम इस आर्टिकल से जानेंगे कि वो कौन-सा वाकया है, जिसके कारण रोहित को जेल मे डालने तक की धमकी मिल गई थी।

रोहित शर्मा को जेल मे भेजने तक मिल चुकी है धमकी

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा क्रिकेट के किस कदर दीवाने थे वो उनकी हाल मे बताए गए एक किस्से से समझ आ रहा है। हाल मे ही एक इंटरव्यू मे रोहित शर्मा के अपने बयान मे बताया कि किस प्रकार उन्हे जेल तक भेजने तक की धमकी मिल चुकी थी। एक बार वो अपने निवास स्थान पर क्रिकेट खेलना उनको भारी पड़ गया और पड़ोसियों के समझने पर भी जब हिटमैन नहीं माने तो बिल्डिंग की सोसाइटी ने पुलिस तक बुला ली थी।

रोहित ने इस किस्से का जिक्र करते हुए कहा- “मेरे चाचा और बुआ मेरी तरह ही क्रिकेट के दीवाने थे। मेरे चाचा के रडार हमेशा मेरे क्रिकेट पर रहती थी। जब मैं सोसाइटी के अंदर खेला करता था तब मेरे चाचा जी मेरे क्रिकेट पर नजर बनाए हुए रहते थे और देखते थे की मैं कैसे बैटिंग करता हूँ।”

पड़ोसी रहते थे रोहित शर्मा से परेशान

रोहित ने इसके बारे मे आगे बात करते हुए कहा – “जब मैं बचपन मे बिल्डिंग के अंदर क्रिकेट खेलता था तब मैंने कई घरों और फ्लैट के खिड़कियों के शीशों चटकाए है। मेरे इस हरकत से परेशान होकर एक बार सोसाइटी के लोगों ने पुलिस तक को बुला लिया था। जब बिल्डिंग मे पुलिस आई तो मैं डर गया था।”

पुलिस के बारे मे बात करटे हुए रोहित ने आगे कहा- “फिर पुलिस ने धमकी दी कि यदि अब दोबारा करोगे तो जेल मे डाल देंगे। इसके बाद मैं बाहर जा कर क्रिकेट खेलना चालू किया लेकिन कहते है न बचपन की आदत छूटे नहीं छूटती है। इसलिए कभी हम अंदर भी खेल लिया करते थे। जिसके लिए आज भी शीशे टूटने का सिलसिला जारी है।”