गुजरात लायंस की बड़ी जीत के बाद गेंदबाजों से नाखुश दिखे सुरेश रैना 1

आईपीएल के दसवें सीजन में गुरूवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात लॉयंस के बीच बैंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुकाबला हुआ। मेहमान टीम गुजरात लॉयंस के कप्तान सुरेश रैना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ने अपने शुरूआती झटकों के बाद  जैसे-तैसे निचले क्रम के योगदान के दम पर अपने निर्धारित 20 ओवरों में 134 रन बनाए।

135 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात लॉयंस ने इस बार ब्रेंडन मैकुलम के साथ युवा बल्लेबाज ईशान किशन को सलामी बल्लेबाज के रूप में भेजा। ये दोनों बल्लेबाज 23 रन के स्कोर पर ही पैवेलियन जा बैठे। लेकिन इसके बाद एरोन फिंच की तूफानी पारी के दम पर महज 13.5 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस तरह गुजरात लॉयंस ने इस 7 विकेट की जीत के साथ अंक तालिका में कुछ सुधार किया।गुजरात लॉयंस के गेंदबाजी कोच हीथ स्ट्रीक इस भारतीय युवा तेज गेंदबाज के हुए मुरीद

Advertisment
Advertisment

गुजरात लॉयंस की इस शानदार जीत में आरोन फिंच ने 34 गेंदो में 72 रनों की पारी खेली वहीं कप्तान सुरेश रैना ने नॉट आउट 30 गेंदों में 34 रन बनाए। गुजरात लॉयंस की इस जीत को लेकर कप्तान सुरेश रैना ने कहा, कि “हमने खेल के सभी विभागो में बहुत शानदार काम किया। एजे(टाई), फॉकनर और जडेजा ने बहुत बढ़िया गेंदबाजी की।बेज(मैकुलम) और किशन ने बढ़िया शुरूआत दी। और फिंची(एरोन फिंच) ने खुबसूरत बल्लेबाजी की। ये विकेट नई गेंद से कुछ अलग कर रहा था।आज पूरी टीम ने कमाल कर दिखाया।”

साथ ही रैना ने कहा, कि “बासिल और नाथू ने बहुत सही गेंदबाजी की। आज बहुत खुश हैं। हमने गेंदबाजी में इस बार कुछ ज्यादा अच्छा नहीं किया है। हम अब भी कुछ सुधार कर सकते हैं। आज का संयोजन बहुत ही शानदार था।  स्मिथ एक टीम का खिलाड़ी है। उन्होनें हमारे लिए अच्छा काम किया है। जिम्मी (फॉकनर) और एजे(टाई) कुछ सालों से आईपीएल में शानदार खेल रहे हैं। ये जीत हमें आगे बढ़ने के लिए एक आत्मविश्वास प्रदान करेगी।”अक्षर पटेल ने बताया, आखिर कैसे सुरेश रैना का विकेट चाटकर पलटा मैच का पासा