SAvIND: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में विराट कोहली तोड़ देगे कपिल देव का सबसे बड़ा रिकॉर्ड 1

भारतीय टीम ने साल 2017 में विराट कोहली की कप्तानी में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. टीम ने पूरे साल एक भी सीरीज नहीं गंवाई, इस दौरान वह टेस्ट  और वनडे में सबसे ज्यादा सीरीज जीत के रिकॉर्ड के बराबर पहुंच गयी. लेकिन साल 2018 भारतीय टीम और भारतीय क्रिकेट के लिए चुनौतियों और उम्मीदों से भरा है. टीम यदि इस साल अपनी पिछली ही फॉर्म को दोहराती है तो यह विश्व क्रिकेट की सर्वकालिक महान टीम बन जाएगी.

हालांकि, टीम के लिए पहली चुनौती 5 जनवरी से शुरू हो रहे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में पेश होने वाली है. टीम कई महीने बाद विदेशी पिच पर खेलने जा रही है, उससे भी बड़ी बात यह है कि टीम का दक्षिण अफ्रिका में रिकॉर्ड बिल्कुल भी अच्छा नहीं है. हालांकि भारतीय कप्तान विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका दौरे में एक खास रिकॉर्ड को छू लेंगे. इस तरह वह महान आल राउंडर और पूर्व कप्तान कपिल देव की बराबरी कर लेंगे.

Advertisment
Advertisment

कपिल देव से पीछे हैं विराट कोहली-

SAvIND: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में विराट कोहली तोड़ देगे कपिल देव का सबसे बड़ा रिकॉर्ड 2

विराट कोहली ने भारत की कप्तानी करते हुए 32 टेस्ट मैच खेले हैं जबकि भारत को पहला वर्ल्डकप दिलाने वाले कप्तान कपिल देव ने 34 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है. विराट कोहली, कपिल देव से  केवल दो टेस्ट मैच पीछे हैं. विराट इस समय पूरी तरह फिट हैं, ऐसे में वह 13 जनवरी से सेंचुरियन के सुपरसपोर्ट पार्क में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच वह कपिल देव के सबसे टेस्ट मैचों की कप्तानी करने के मामले की बराबरी कर लेंगे.

धोनी सबसे सफल कप्तान, विराट कर सकते हैं पीछे-

Advertisment
Advertisment

SAvIND: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में विराट कोहली तोड़ देगे कपिल देव का सबसे बड़ा रिकॉर्ड 3

 

विराट कोहली ने 32 मैचों में भारत की कप्तानी की है, इसमें वह 20 मैचों में जीत दर्ज कर चुके हैं. उनकी कप्तानी में भारत ने केवल 3 मैच गंवाए हैं. जबकि 9 मैच ड्रा हुए हैं.  जबकि महेन्द्र सिंह धोनी भारत के सबसे सफल कप्तान हैं. उन्होंने 60 मैचों में भारत की कप्तानी की है. इसमें 27 मैच में जीते हैं, जबकि 18 मैच उनकी कप्तानी में भारत ने गंवाए हैं. जबकि 15 मैच ड्रा हुए हैं.

ऐसे में विराट कोहली कप्तानी में जीत के लिहाज से केवल 7 टेस्ट मैचों की जीत से पीछे हैं. विराट कोहली के लिए दक्षिण अफ़्रीका दौरा काफी अहम है.

 

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...