AUSvsIND: हार के बाद कप्तान विराट कोहली ने की रोहित शर्मा की तारीफ़, तो इन्हें ठहराया हार का जिम्मेदार 1

भारतीय टीम को सिडनी में खेले गए पहले वनडे मैच में 34 रन से हार का सामना करना पड़ा है. टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 288 रन बनाये थे.

इस लक्ष्य के जवाब में भारत की टीम निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 254 रन ही बना पाई, भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने टीम के लिए 133 रन का शानदार शतक लगाया और टीम को जीत दिलाने की काफी कोशिश की, लेकिन दूसरी तरफ से साथ ना मिलने की वजह से रोहित शर्मा भारतीय टीम को अपनी शानदार पारी के बावजूद जीत नहीं दिला पाये.

Advertisment
Advertisment

हम जिस तरह से खेले मैं उससे बिल्कुल भी खुश नहीं

AUSvsIND: हार के बाद कप्तान विराट कोहली ने की रोहित शर्मा की तारीफ़, तो इन्हें ठहराया हार का जिम्मेदार 2

कप्तान विराट कोहली ने अपनी पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में कहा, “हम जिस तरह से खेले मैं उससे बिल्कुल भी खुश नहीं हूँ. मुझे लगता है, कि हम इससे बेहतर कर सकते थे.

यह 300+ विकेट था, इसलिए हमें लगा, कि 280 रन का स्कोर आसानी से प्राप्त किया जा सकता था, लेकिन हमने बहुत जल्दी अपने 3 विकेट खो दिए थे. ऐसी शुरूआत के बाद हमेशा लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल होता है.”

Advertisment
Advertisment

शानदार थे रोहित 

AUSvsIND: हार के बाद कप्तान विराट कोहली ने की रोहित शर्मा की तारीफ़, तो इन्हें ठहराया हार का जिम्मेदार 3

कप्तान विराट कोहली ने रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए आगे अपने बयान में कहा, “रोहित शानदार थे और एमएस ने उनका अच्छा साथ दिया. उन्होंने खेल लम्बा ले जाना चाहा, लेकिन एमएस धोनी गलत समय पर आउट हो गए, क्योंकि वह उस समय स्कोरिंग रेट को देख रहे थे. 

अगर हमारी एक और साझेदारी होती, तो हम जीत के करीब होते. रायडू को एक अच्छी गेंद मिली, पहली गेंद पर शिखर आउट हो गए और मेरा शॉट सीधे फील्डर के पास पहुंच गया. 

ये चीजें वनडे क्रिकेट में होती है, लेकिन आप शॉट्स खेलना बंद नहीं करते हैं. मुझे लगता है, कि हमें इसे एक दिन के रूप में लेना होगा. जिस पर ऑस्ट्रेलिया हमसे बेहतर खेले.”

सुधार करने की आवश्यकता

AUSvsIND: हार के बाद कप्तान विराट कोहली ने की रोहित शर्मा की तारीफ़, तो इन्हें ठहराया हार का जिम्मेदार 4

विराट कोहली ने आगे कहा, “हमें उन चीजों का पता लगाने की जरूरत है, जिन्हें हमें एक पक्ष के रूप में सुधारना है. विश्व कप को देखते हुए, अब समय आ गया है, कि हर टीम अपना सबसे अच्छा संयोजन खोज ले.

इस तरह की हार आपको उन चीजों से अवगत कराती है. जिन पर आपको सुधार करने की आवश्यकता है. हम सिर्फ अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं और अगले मैच में अपनी गलती सुधारना चाहते हैं.

ऑस्ट्रेलिया को भी उनकी जीत का श्रेय देना चाहिए, क्योंकि उनके गेंदबाज शानदार थे. उन्होंने काफी अनुशासन के साथ गेंदबाजी की है.”

 

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul