साल 2021 के अंत में विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 टीम की कप्तानी छोड़ी थी और इसके बाद 2022 की शुरुआत में उन्होंने वनडे और टेस्ट की कप्तानी छोड़ दी। कई लोगों के मन में ये सवाल कि क्या उन्होंने खुद कप्तानी छोड़ी थी या उन्हें हटाया गया था। इस बात की सच्चाई कभी सामने नहीं आने वाली है और ये बात हर कोई जनता है लेकिन आज भी कोहली का ये मुद्दा सुर्ख़ियों में छाया रहता है। अब इसी मामले पर पूर्व पाक दिग्गज ने बड़ी बात कह दी है और BCCI पर इल्जाम भी लगा दिया है। आइये जानते हैं, क्या है मामला ?
विराट कोहली को मिला पूर्व पाक दिग्गज का साथ
दरअसल, भारत में इस बार वनडे विश्व कप का टूर्नामेंट खेला जाना है, जिसको लेकर हर जगह से कई प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं। इसमें पडोसी देश पाकिस्तान का नाम भी शामिल है। पूर्व पाक क्रिकेटर राशिद लतीफ ने वर्ल्ड कप की आड़ में एक बड़ी बात कह दी है।
उनके मुताबिक विराट कोहली (Virat Kohli) से कप्तानी छीनी गई है और भारतीय टीम में आपसी मतभेद हैं। कोहली ने जब से कप्तानी छोड़ी है, उसके बाद से ही भारत का प्रदर्शन आईसीसी के टूर्नामेंट्स में ख़राब रहा है और टीम इंडिया का मिडिल आर्डर संघर्ष कर रहा है।
क्या बोले राशिद लतीफ़ ?
अपने यूट्यूब चैनल पर राशिद लतीफ़ ने कहा,
”विराट कोहली के पास एक दिशा थी और वह जीतना चाहते थे, लेकिन उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया. आंतरिक कलह के कारण टीम प्रदर्शन नहीं कर सकी। वे आईसीसी टूर्नामेंटों में प्रदर्शन नहीं कर सके क्योंकि, शायद, कप्तान को अच्छे खिलाड़ी नहीं मिले। या हो सकता है कि उसे यह मिल गया हो, लेकिन उनका उपयोग नहीं किया गया हो। अब, दो बड़े आयोजन हैं – श्रीलंका में एशिया कप और घरेलू मैदान पर विश्व कप। उनकी टीम अभी भी काफी अच्छी है, लेकिन नंबर-4 पर काम करना होगा। नंबर-4 पर अच्छा बल्लेबाज चाहिए।”
उन्होंने आगे कहा,
”समस्या तब शुरू होती है जब टॉप-3 जल्दी आउट हो जाते हैं। अगर टॉप-3 25-30 ओवर खेल लें तो वे आसानी से जीत जाएंगे। उनका मुद्दा यह है कि टॉप-3 पहले जैसा प्रदर्शन नहीं कर रहा है। वे शिखर धवन को वापस ला सकते थे, आपने उन्हें एक साल से भी कम समय पहले एक दौरे के दौरान कप्तान बनाया था। आपके पास खिलाड़ी थे, आपने उन्हें इधर उधर फेंक दिया।”
बता दें कि पाकिस्तान के कई पूर्व दिग्गज लाइम लाइट में बने रहने के लिए इस प्रकार के बयान अक्सर देते रहते हैं।
ये भी पढें : गिल-यशस्वी ने शुरू होने से पहले ही बर्बाद कर दिया टीम इंडिया के इन 5 युवा खिलाड़ियों का करियर