पहला मैच ड्रा होने के बाद अब दुसरे टेस्ट से पहले विराट कोहली ने भारतीय खिलाड़ियों को दी चेतावनी 1

भारतीय कप्तान विराट कोहली पहले टेस्ट मैच के ड्रा होने के बाद अब कोई भी जोखिम नही उठाना चाहते हैं. शायद इसीलिए अब उन्होंने भारतीय फील्डरों को चेतवानी दी है कि आगे के मैचों को अगर हमे जीतना है तो हमे अपनी फील्डिंग सुधारनी होगी.

जी हाँ पहले टेस्ट मैच में एक घंटे के अन्दर भारतीय फील्डरों ने तीन कैच छोड़ दिए. कप्तान एलिस्टर कुक और हामीद के जिसका परिणाम यह हुआ कि इंग्लिश टीम ने पहली इन्निंग्स में 537 रनों का विशाल स्कोर बनाया. पूरे मैच में टीम इंडिया ने सात कैच छोड़े जिसके कारण मैच ड्रा हुआ अगर ये कैच छुटे ना होते तो शायद टीम इंडिया पहला टेस्ट मैच जीत सकती थी.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : विशाखापत्तनम की पिच के पेंच में फँस सकती है भारतीय टीम,अश्विन के लिए भी आई बुरी खबर

मैच से ठीक पहले कोहली ने कहा, कि

” अगर आपको मैच जीतना है तो आपको अपनी फील्डिंग सुधारनी होगी. कोई भी टीम और उसके गेंदबाज तभी अच्छा कर सकते हैं जब उनके फील्डर अच्छा करेंगे. कहते हैं पकड़ो कैच जीतो मैच. अगर हमे जीतना है तो हमे कैच नही छोड़ने होंगे. क्योंकि उसका परिणाम क्या होता यह हम देख चुके हैं पहले टेस्ट मैच में.” 

कोहली ने आगे कहा,

”  हमने बीते 12 से 14 महीनों में काफी अच्छा किया है और हमारे पास अच्छे खिलाड़ी हैं. के. एल. राहुल के वापस आने से हमे मजबूती मिली है. हमारे स्पिनर्स अच्छा कर रहे हैं और अगले मैच में हमे अच्छा खेल दिखाना होगा. गौतम ने विभिन्न परिस्थितियों में बढ़िया प्रदर्शन किया है.”

विशाखापत्तनम की पिच स्पिन गेंदबाजी के लिए मददगार साबित होगी. हमने मैच से पहले अपने फील्डिंग के ऊपर काफी समय दिया है और सुधारा है. कोशिश करेंगे की पहले मैच की तरह इस मैच में गलतियाँ न हो.

Advertisment
Advertisment

दूसरा टेस्ट मैच कल से खेला जायेगा.