बतौर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के आखिरी मैच को खास बनाना चाहता है क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया 1

महेंद्र सिंह धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले ही कप्तानी करने से इस्तीफ़ा दे दिया, जिसकी वजह से भारतीय टीम की कमान विराट कोहली के हाथ में आ चुकी है. महेंद्र सिंह धोनी ने यह फैसला टीम के चयन होने से पहले ही बता दिया था, लेकिन जब चयनकर्ताओ की बैठक के बाद सबको पता चला, कि धोनी अभी एक मैच और कप्तानी करेंगे तो सब क्रिकेट प्रेमी उस मैच को देखने के लिए बहुत ज्यादा उत्सुक है.

यह भी पढ़े : खेलों के जरिए भारत-पाकिस्तान के बीच संबंध सुधारे जा सकते हैं : अफरीदी

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड की सीरीज शुरू होने से पहले 2 अभ्यास मैच होंगे जिसके पहले मैच की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी करेंगे. यह मैच मुंबई के ब्रैबोर्न स्टेडियम में होगा. सीसीआई (क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया) ने बीसीसीआई से इस मैच को विशेष बनाने की माँग की है.

सीसीआई ने बीसीसीआई से इस बात की अनुमति माँगते हुये कहा है, कि वह इस मैच को लाइव चलाना चाहते है, इससे पहले कभी कोई अभ्यास मैच लाइव नहीं चला है. बीसीसीआई ने सीसीआई को इस बात की अनुमति दे दी है.

यह भी पढ़े : अफगानिस्तान के खिलाफ सैफ खेलों का आगाज करेगी भारतीय महिला टीम

सीसीआई के अधिकारी ने बताया:-

Advertisment
Advertisment

“जबसे हमें इस मैच को लाइव चलाने की अनुमति मिली है, हम उसकी तैयारियों में लग गए है, जैसे की सबको पता है, कि इस मैच में धोनी आखिरी बार बतौर कप्तान खेलते हुए नज़र आयेंगे,  इसलिए हमारा मानना है, कि इस मैच में दर्शकों की भीड़ भी बहुत ज्यादा हो सकती है, इसलिए हमने पुलिस फोर्स का भी सही से इंतजाम किया है.”    

इस मैच के दौरान महेंद्र सिंह धोनी के साथ भारतीय टीम के और भी बड़े खिलाड़ी होंगे, उनमे शामिल है:-

” युवराज सिंह, आशीष नेहरा और शिखर धवन “

अभ्यास मैच का दूसरा मैच इसी मैदान पर होगा, जिसमे भारत की बिलकुल नई टीम होगी और उस टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे होंगे.