द हंड्रेड टूनामेंट में दिख सकते हैं कई दिग्गज खिलाड़ी, टीमों के नाम का भी जल्द हो सकता है ऐलान 1

क्रिकेट में छोटे फ़ॉर्मेट दर्शकों को बहुत पसंद आते हैं. पहले टेस्ट क्रिकेट से एकदिवसीय आया, उसके बाद टी20 क्रिकेट को पहचान में लाया गया. कुछ जगह पर अब टी10 जैसा टूनामेंट भी शुरू किया गया है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने यहाँ पर 100 गेंदों का एक फ़ॉर्मेट ईजाद किया है. जिसको लेकर वो एक टूनामेंट द हंड्रेड नाम खेलने जा रहे हैं.

इन खिलाड़ियों को देखा जा सकता है द हंड्रेड में

द हंड्रेड टूनामेंट में दिख सकते हैं कई दिग्गज खिलाड़ी, टीमों के नाम का भी जल्द हो सकता है ऐलान 2

Advertisment
Advertisment

ईसीबी द्वारा कराये जा रहे 100 गेंदों के फ़ॉर्मेट में होने वाले टूनामेंट द हंड्रेड में कई विदेशी खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ सकते हैं. जिसमें से कुछ नाम हैं, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर, आरोन फिंच और मिचेल स्टार्क जैसे खिलाड़ी हैं. वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और किरोन पोलार्ड ना नाम शामिल है.

दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक, फाफ डू प्लेसिस और कगिसो राबाडा को मौका दिया गया है. इनके अलावा पाकिस्तान के बाबर आजम, बांग्लादेश के शाकिब अल हसन, अफगानिस्तान के राशिद खान, श्रीलंका के लसिथ मलिंगा और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन को शामिल किया गया है. 20 अक्टूबर को फाइनल ड्राफ्ट आ जायेगा.

8 टीमों के बीच खेला जायेगा टूनामेंट

द हंड्रेड टूनामेंट में दिख सकते हैं कई दिग्गज खिलाड़ी, टीमों के नाम का भी जल्द हो सकता है ऐलान 3

इस टूनामेंट में 8 टीमों को शामिल किया हैं. एजेस बाउल की टीम का नाम साउथर्न ब्रेव, कार्डिफ – वेल्श फायर, एजबेस्टन – बर्मिंघम फीनिक्स, हेडिंग्ले – नॉर्थन सुपरचार्जर, लॉर्ड्स – लंदन स्पिरिट, ओल्ड ट्रैफर्ड – मैनचेस्टर ओरिजिनल, ओवल – ओवल इनविजनल, ट्रेंट ब्रिज – ट्रेंट रॉकेट्स.

Advertisment
Advertisment

इस सभी टीमों में इंग्लैंड और काउंटी क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों को खेलते हुए देखा जायेगा.  इस टूनामेंट में 5 गेंदों का एक ओवर होगा. जबकि एक गेंदबाज इस टूनामेंट में लगातार 2 ओवर एक साथ गेंदबाजी कर सकता है. इसके अलावा कई और नए नियम आयें हैं. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड जल्द कराना चाहता है ये टूनामेंट.

कोचों की भी बड़ी टीम जुड़ी है इस टूनामेंट में

द हंड्रेड टूनामेंट में दिख सकते हैं कई दिग्गज खिलाड़ी, टीमों के नाम का भी जल्द हो सकता है ऐलान 4

लीड्स बेस्ड फ्रेंचाइजी डैरेन लेहमन को अपना मुख्य कोच बना चुकी है. वहीं स्टीफन फ्लेमिंग (नॉटिंघम), माहेला जयवर्धने (साउथेम्प्टन), साइमन कैटिच (मैनचेस्टर), गैरी कर्स्टन (कार्डिफ़), एंड्रयू मैकडोनाल्ड (बर्मिंघम) और शेन वार्न (लॉर्ड्स) बेस्ड फ्रेंचाइजी के मुख्य कोच बनाये जा चुके हैं.