महिला विश्व कप- स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर के शतकों की मदद से वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत का विशाल स्कोर 1

न्यूजीलैंड में खेली जा रही आईसीसी महिला क्रिकेट वनडे विश्व कप में भारतीय महिला क्रिकेट आज अपना तीसरा मुकाबला खेल रही है। भारत ने पाकिस्तान को पहले मैच में मात दी थी, लेकिन दूसरे मैच में न्यूजीलैंड के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद आज वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा मैच खेला जा रहा है।

भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाए 317/8

मिताली राज एंड कंपनी ने इस तीसरे मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। भारत ने यहां हेमिल्टन में खेले जा रहे मैच में धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज महिला टीम के सामने एक विशाल लक्ष्य रखा है।

Advertisment
Advertisment

महिला विश्व कप- स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर के शतकों की मदद से वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत का विशाल स्कोर 2

भारतीय महिला टीम की अनुभवी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़े। जिसकी मदद से भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट पर 317 रनों का स्कोर खड़ा किया है।

भारत की पारी जबरदस्त शुरुआत के बाद लड़खड़ाई

इस मैच में भारत की कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद भारत के लिए स्मृति मंधाना और यास्तिका भाटिया ने पारी शुरू की। दोनों ही सलामी बल्लेबाजों ने जोरदार शुरुआत देते हुए केवल 6.3 ओवर में 49 रन जोड़े।

महिला विश्व कप- स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर के शतकों की मदद से वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत का विशाल स्कोर 3

Advertisment
Advertisment

यास्तिका भाटिया इस स्कोर पर 21 गेंद में 31 रन बनाकर आउट हो गई। जिसके बाद कप्तान मिताली राज बल्लेबाजी करने आयी लेकिन वो भी 5 रन बनाकर चलती बनी। नई बल्लेबाज दीप्ति शर्मा भी कुछ खास नहीं कर सकी और वो केवल 15 रन का योगदान ही दे सकी।

मंधाना-हरमनप्रीत ने जड़े शतक, भारत ने बनाया विशाल स्कोर

भारत ने 78 रन पर 3 विकेट गंवा दिए। संकट में दिख रही भारतीय टीम को स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने संभाला। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने सेट होने के बाद अपने मन माफिक तरीके से शॉट्स खेले। दोनों ने देखते ही देखते टीम को 200 के पार पहुंचा दिया।

महिला विश्व कप- स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर के शतकों की मदद से वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत का विशाल स्कोर 4

इसके बाद स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर का वेस्टइंडीज की गेंदबाजों पर आक्रमण जारी रहा। टीम के 262 रन के स्कोर पर स्मृति मंधाना 119 गेंद में 123 रन बनाकर आउट हुई। लेकिन हरमनप्रीत ने अपना काम जारी रखा। हरमन ने 100 गेंद में शतक जड़ डाला। आखिरी ओवरों में भारत ने विकेट जरूर खोए लेकिन 50 ओवर में 317 रन का बड़ा विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। हरमनप्रीत ने 109 रन की पारी खेली।