ENGvsIND : चेतेश्वर पुजारा की शतकीय पारी को देख विराट हुए पुजारा फैन, बताई सर्वश्रेष्ठ पारी 1

साउथहैम्पटन में इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे टेस्ट मैच में चेतेश्वर पुजारा के बल्ले से एक शानदार शतक निकला हैं. पुजारा का यह शतक ऐसे मौके पर आया जब भारतीय टीम को सबसे ज्यादा जरुरत थी. यही कारण है कि कप्तान विराट कोहली ने पुजारा की इस पारी को अब तक की सर्वश्रेष्ठ पारी बतायी है.

ये कहा कप्तान कोहली ने 

Advertisment
Advertisment

चेतेश्वर पुजारा ने पहली पारी में नाबाद 132 रनों की पारी खेली. जिसके बाद विराट कोहली ने बीसीसीआई डॉट टीवी को दिए इन्टरव्यू के दौरान कहा ”मैंने तुम्हारी जो पारियां देखी हैं, उसमें से यह सर्वश्रेष्ठ पारी है. मुझे लगा कि कोलंबो में खेली गई तुम्हारी पारी सर्वश्रेष्ठ थी, लेकिन इस पारी को शीर्ष पर होना चाहिए.”

ENGvsIND : चेतेश्वर पुजारा की शतकीय पारी को देख विराट हुए पुजारा फैन, बताई सर्वश्रेष्ठ पारी 2

आगे कोहली ने कहा ”कोलंबो में परिस्थिति चुनौतीपूर्ण थी, लेकिन यहां की स्थिति और भी ज्यादा चुनौतीपूर्ण थी और सीरीज अब काफी संतुलित है. इस पारी के कारण हमारी स्थिति थोड़ी अच्छी है और अगर हम अच्छी गेंदबाजी कर सके, तो उन्हें सस्ते में आउट कर सकते हैं और टेस्ट मैच जीत सकते हैं. यह सीरीज का रुख तय करने वाला हो सकता है”

भारतीय टीम जब बल्लेबाजी कर रही थी उस दौरान विराट कोहली को ऐसा लगा था कि टीम 100 रनों की लीड आसानी से ले लेगी. मगर ऐसा नहीं हुआ. कोहली ने कहा ”जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे तो मैंने सोचा था कि हम 100 रनों की लीड आसानी से ले सकते हैं. लेकिन इसके बाद हमारी टीम ध्वस्त हो गयी. इसके बाद आपने(पुजारा) शानदार किया और पुछल्ले बल्लेबाज जबरदस्त रहे”

Advertisment
Advertisment

ENGvsIND : चेतेश्वर पुजारा की शतकीय पारी को देख विराट हुए पुजारा फैन, बताई सर्वश्रेष्ठ पारी 3

इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए पुजारा ने भी कहा कि ”जब मैं पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ बल्लेबाजी कर रहा था तो मैंने सोचा था मैं 80 या 85 पर नॉट आउट रह सकता हूं. लेकिन जिस तरह इशांत और बुमराह ने बल्लेबाजी की वह शानदार था. मुझे नहीं लगता है हमने ऐसे कई निचले क्रम के बल्लेबाजों को करते हुए देखा है.”