युजवेंद्र चहल

इन दिनों सोशल मीडिया पर कब, क्या ट्रेंड होने लगे, इस बात का अंदाज़ा लगाना भी मुश्किल है। इस बीच एक टीवी सीरियल के डायलॉग के साथ म्यूजिक मैशअप काफी ट्रेंड कर रहा है। कई सेलिब्रिटीज ने भी इसपर एक्ट करते हुए वीडियोज बनाए हैं, तो सोशल मीडिया पर सुपर एक्टिव रहने वाले युजवेंद्र चहल इसमें कैसे पीछे रह सकते हैं। जी हां, अब चहल और उनकी मंगेतर धनश्री ने एक्ट करते हुए वीडियो शेयर किया है।

चहल-धनश्री ने बताया रसोड़े में कौन है?

https://www.instagram.com/p/CEqgC2-BVVM/?utm_source=ig_web_copy_link

Advertisment
Advertisment

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पुराने धारावाहिक ‘साथ निभाना साथिया’ की लाइनें म्यूजिक मैशअप के साथ काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। रसोड़े में कौन था? रसोड़े में कौन था? कौन था? सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे इस मैशअप पर तमाम सेलिब्रेटीज वीडियो बना रहे हैं।

अब इसी क्रम में भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने भी अपनी मंगेतर धनश्री वर्मा के साथ एक मैशअप वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। इस वीडियो में चहल कोकिला के डायलॉग्स बोल रहे हैं और धनश्री, गोपी के किरदार में नजर आ रही हैं। इस मजेदार वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट करते नजर आ रहे हैं।

युजवेंद्र चहल की हुई सगाई

युजवेंद्र चहल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले क्रिकेटर्स में से एक हैं। अब सोशल मीडिया के जरिए ही चहल ने फैंस को जानकारी दी है की जल्द ही उनकी शादी होने वाली है। दरअसल, चहल ने रोका सेरेमनी की तस्वीरें शेयर कर फैंस को ये खुशखबरी दी है।

Advertisment
Advertisment

यूएई रवाना होने से पहले रोका सेरेमनी पूरी करने वाली इस जोड़ी की शादी संभवत: आईपीएल 2020 के बाद हो सकती हैं। बता दें कि, चहल अपनी पार्टनर धनश्री वर्मा कमाल की कोरियोग्राफर हैं और यदि आप उनके इंस्टाग्राम पर जाए, तो ढ़ेरों डांस वीडियो देखने को मिल जाएंगे।

आईपीएल 2020 की तैयारियों के लिए यूएई में हैं चहल

युजवेंद्र चहल

आईपीएल 2020 का आयोजन यूएई के मैदानों पर 19 सिंतबर से शुरु होने वाला है। विराट कोहली की कप्तानी वाली फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम के लिए खास साबित हो सकता है। दरअसल, यूएई के पिच स्पिन फ्रेंडली होती हैं और सिर्फ 3 वेन्यू पर लीग का आयोजन  होने वाला है।

तो जाहिर है कुछ मैचों के बाद लीग में स्पिनर्स का बोलबाला रहेगा। इस सीजन में आरसीबी के पास युजवेंद्र चहल, एडम जंपा, मोईन अली, वॉशिंगटन सुंदर, पवन नेगी का स्पिन गेंदबाजी विकल्प मौजूद हैं। ऐसे में यदि आईपीएल 2020 में आरसीबी को खिताबी जीत दर्ज करनी है तो उसमें चहल का अच्छा प्रदर्शन काफी अहम होने वाला है।