पंजाब और बैंगलोर के बीच मैच में चहल ने गेल के साथ किया कुछ ऐसा देख हंसने लगे विराट, डिविलियर्स समेत अम्पायर 1
फोटो क्रेडिट-गूगल

सोमवार को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से भिड़ी। इस मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब की स्थित काफी बुरी थी। पूरी पंजाब की पलटन महज 88 रन पर ही सिमट गई। जवाब में उतरी आरसीबी ने 10 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया था।

हालांकि इस मैच के दौरान एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला। यह वाकया इतना दिलचस्प था कि क्रिकेट फैंस को कुछ देर तक यह समझ में भी नहीं आया आखिर हुआ क्या है? आइए जानते हैं इस दिलचस्प वाकया के बारे में…

Advertisment
Advertisment

गेल के सामने जा खड़े हुए चहल

पंजाब और बैंगलोर के बीच मैच में चहल ने गेल के साथ किया कुछ ऐसा देख हंसने लगे विराट, डिविलियर्स समेत अम्पायर 2
फोटो क्रेडिट-बीसीसीआई

आरसीबी बनाम किंग्स इलेवन पंजाब के मैच के दौरान लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल के सामने जा खड़े हुए। मैच का लुफ्त ले रहे फैंस को कुछ देर तक अभास ही नहीं हुआ कि आखिर क्या हो रहा है? हालांकि अगले ही पल चहल ने गेल के पेट में उंगली की। दोनों के बीच कुछ मस्ती भरी बाते हुए और वो जोर-जोर से हंसने लगे। यह कोई पहला मौका नहीं है। इससे पहले भी दोनों मस्ती करते हुए मैदान में देखे जा चुके हैं।

वायरल हो चुका है गेल और चहल का वीडियो

पंजाब और बैंगलोर के बीच मैच में चहल ने गेल के साथ किया कुछ ऐसा देख हंसने लगे विराट, डिविलियर्स समेत अम्पायर 3
फोटो क्रेडिट-गूगल

क्रिस गेल और चहल के बीच मस्ती-मजाक किसी से छिपा नहीं है। कई मौकों पर दोनों खिलाड़ी मस्ती करते रहते हैं। दोनों की मस्ती करते हुए वीडियो भी वायरल हो चुका है। इस वीडियो में चहल अपनी बॉडी की तुलना क्रिस गेल की बॉडी से करते हैं। हालांकि इस हरकत के बाद चहल का जमकर मजाक भी उड़ा।

Advertisment
Advertisment

गेल के सामने चहल काफी दुबले-पतले हैं।चहल इस समय आरसीबी से खेल रहे हैं। वहीं गेल इस सीजन में पंजाब की टीम से खेल रहे हैं। हालांकि इससे पहले गेल आरसीबी की टीम का हिस्सा थे। दोनों लंबे वक्त से साथ होने की वजह से एक अच्छे दोस्त भी हैं।

लगातार तीन मैच हार चुकी है पंजाब

पंजाब और बैंगलोर के बीच मैच में चहल ने गेल के साथ किया कुछ ऐसा देख हंसने लगे विराट, डिविलियर्स समेत अम्पायर 4
फोटो क्रेडिट-गूगल

किंग्स इलेवन पंजाब लगातार तीन मैच हार चुकी हैं। सोमवार को आरसीबी ने 10 विकेट से करारी हार दी थी। इससे पहले केकेआर ने 31 रन और राजस्थान रॉयल्स भी मात दे चुकी है। प्लेऑफ तक पहुंचने के लिए पंजाब की राह मुश्किल हो गई है। टीम को प्लेऑफ तक पहुंचने के लिए बाकी के बचे दोनों मैच जीतने होंगे।