पाकिस्तान की जीत पर आकाश चोपड़ा और आरोन फिंच ने दी बधाई, लेकिन आज भी पाकिस्तान का मजाक बना गये सर जडेजा 1
pc: getty images

चैंपियंस ट्राफी में आज पाक का सामना इंग्लैंड से हुआ. टॉस जीत कर पाक के कप्तान सरफराज ने पहले गेंदबाज़ी करने  का निर्णय लिया.

शुरुआत रही अच्छी 

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अच्छी शुरुआत की. टीम के सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 35 रन की साझेदारी की. इस दौरान हेल्स अच्छी फॉर्म में दिख रहे थे लेकिन उन्हें 13 रन पर रईस ने आउट किया. उनके आउट होने के बाद जॉनी बैरस्टो और रूट ने टीम को संभाला. दोनों ने मिलकर 46 रन की साझेदारी की. अली ने जॉनी बैरस्टो को 43 रन पर आउट कर के इस साझेदारी का अंत किया. 

BREAKING: वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम ने चुन लिया मुख्य कोच, सहवाग नहीं यह दिग्गज खिलाड़ी होगा भारतीय कोच

मध्यमक्रम के बल्लेबाज़ हुए फेल 

जॉनी बैरस्टो के आउट होने के बाद मॉर्गन बल्लेबाज़ी करने आए. उन्होंने रूट के साथ मिलकर पारी को सम्भालने की कोशिश की.दोनों ने मिलकर 48 रन की साझेदारी की. इस साझेदारी का अंत शादाब खान ने किया . उन्होंने रूट को 48 रन पर आउट किया. 

Advertisment
Advertisment
पाकिस्तान की जीत पर आकाश चोपड़ा और आरोन फिंच ने दी बधाई, लेकिन आज भी पाकिस्तान का मजाक बना गये सर जडेजा 2
Photo Credit : Getty Images

 

इसके बाद कोई भी बल्लेबाज़ मैदान पर ज्यादा देर नही रुक सका. मॉर्गन 33 रन पर अली का शिकार बने. इसके बाद इंग्लैंड ने लगातर विकेट गिरने शुरू हो गए. टीम के लिए स्टोक्स ही आखिरी तक मैदान में रुके रहें. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ मैदान में ज्यादा देर नही रुक नही सका और पूरी टीम सिर्फ 211 रन पर आउट हो गई.

पाकिस्तान की जीत पर आकाश चोपड़ा और आरोन फिंच ने दी बधाई, लेकिन आज भी पाकिस्तान का मजाक बना गये सर जडेजा 3
pc: getty images

पाक ने विस्फोटक बल्लेबाजी 

लक्ष्य का पीछा करते हुए पाक ने विस्फोटक बल्लेबाज़ी की. टीम के सलामी बल्लेबाज़ फखर और अज़हर ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 21.1 ओवर में 118 जोड़े . इस दौरान अली और फखर दोनों ने अपने अर्धशतक पुरे किये. इस साझेदारी को राशिद ने तोड़ा. उन्होंने फखर ने 57 रन की पारी खेली.

BREAKING: वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम ने चुन लिया मुख्य कोच, सहवाग नहीं यह दिग्गज खिलाड़ी होगा भारतीय कोच

 

पाकिस्तान की जीत पर आकाश चोपड़ा और आरोन फिंच ने दी बधाई, लेकिन आज भी पाकिस्तान का मजाक बना गये सर जडेजा 4
pc: getty images

मध्यमक्रम ने जीत तक पहुँचाया 

फखर के आउट होने के बाद बाबर और अज़हर अली ने टीम को संभाला. दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी की. इस साझेदारी को बॉल ने तोड़ा . उन्होंने अली को 76 रन पर आउट किया. उनके आउट होने के बाद हफीज और  बाबर ने टीम को कोई भी झटका लगने नही दिया और टीम को 37 ओवर में जीत दिला दी. सी दौरान बाबर ने 38 और हाफिज ने 27 रन बनाए.

ट्विटर पर लोगों ने क्या दी प्रतिक्रिया 

https://twitter.com/HinaKharal/status/874979552702943233

https://twitter.com/SnoopTyger/status/875010222451941376

https://twitter.com/zedhkhan/status/875021460015685632