चैम्पियंस ट्रॉफी 2017: पाकिस्तान की सधी हुई शानदार शुरुआत से परेशानी में भारतीय टीम 1

भारत के साथ द ओवल मैदान पर रविवार को जारी चैम्पियंस ट्रॉफी-2017 के खिताबी मुकाबले में पाकिस्तानी को सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत दी है। टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी कर रही पाकिस्तान टीम ने 25 ओवरों की समाप्ति के बाद एक विकेट पर 134 रन बना लिए हैं। फखर जमान और अजहर अली (59) ने पहले विकेट के लिए 128 रनों की साजेदारी की।

इन दोनों ने आईसीसी आयोजनों में भारत के खिलाफ पहले विकेट के लिए अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी को अंजाम दिया है।

Advertisment
Advertisment

अजहर रूप में पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा। वह 23वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हुए। वह बुमराह द्वारा रन आउट हो कर पवेलियन लौटे।

फखर जमान 61 और बाबर आजम एक रन बनाकर क्रिज पर मौजूद हैं।

इससे पहले 1996 विश्व कप में आमिर सोहेल और सईद अनवर ने पहले विकेट के लिए 84 रन जोड़े थे।   फाइनल से पहले भारतीय खिलाड़ियों का हुआ बुरा हाल, पूरी रात नहीं सो सके कप्तान कोहली समेत भारतीय खिलाड़ी

मौजूदा विजेता भारत चौथी बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा है और उसने दो बार इस खिताब को जीता है। भारतीय टीम ने पहली बार 2002 में श्रीलंका के साथ संयुक्त रूप से इस खिताब पर कब्जा जमाया था।

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान की टीम पहली बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है।  केदार जाधव की तारीफ के साथ विराट ने कहा अब धोनी अकेले नहीं ले सकते है टीम में कोई निर्णय?