चैंपियंस ट्रॉफी के लिए खुद को तैयार कर रहा हूँ : ग्लेन मैक्सवेल 1
CANBERRA, AUSTRALIA - JANUARY 20: Glenn Maxwell of Australia bats during the Victoria Bitter One Day International match between Australia and India at Manuka Oval on January 20, 2016 in Canberra, Australia. (Photo by Mark Nolan/Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गयी पाकिस्तान टीम ने अब तक सिर्फ 1 ही वन डे मैच जीता है. पहले पाकिस्तान को 3-0 से टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. उसके बाद वन डे सीरीज के पहले 4 मैचों में भी पाकिस्तान को 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. इस वन डे सीरीज का आखिरी मैच 26 जनवरी को एडिलेड में खेला जायेगा. ऑस्ट्रेलिया टूर से ठीक पहले रिद्धिमान साहा ने रचा इतिहास बनाया अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले आखिरी मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम की तरफ से अकेले ऑस्ट्रेलिया के ऑल राउंडर ग्लेन मैक्सवेल ही अभ्यास करते हुए नज़र आये, लेकिन उसके बाद भी ग्लेन मैक्सवेल का मानना है, कि ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ी इस आखिरी मैच को हल्के में नहीं लेंगे.

Advertisment
Advertisment

ग्लेन मैक्सवेल ने अकेले अभ्यास करने की बात को लेकर कहा, “यह खिलाड़ियों की अपनी पसंद है. ज्यादातर खिलाड़ियों को बहुत ज्यादा बढ़ रही गर्मी की वजह से अभ्यास करने में दिक्कत होती है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है, कि वह सब खिलाड़ी सीरीज जीत गए है, इस वजह से इस मैच को हल्के में ले रहे है. मैं अभ्यास करने आया हूँ, क्योंकि मैं अपने खेल के रूटीन को बनाये रखना चाहता हूँ और आशा करता हूँ, कि यह रूटीन मैच के दौरान मेरे लिए फायदेमंद होगा.” भारत टूर के लिए मैक्सवेल का चयन होना चाहिए: रिकी पोंटिंग

ग्लेन मैक्सवेल ने आगे होने वाले मैचों को लेकर कहा, “अभी ऑस्ट्रेलिया टीम को न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ़ सीरीज खेलनी है, उसके बाद एक आईसीसी का बड़ा टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी होगा. मेरा पूरा ध्यान इस समय चैंपियंस ट्रॉफी पर है, जहाँ मुझे ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए एक ऑल राउंडर की भूमिका निभानी है, इसलिए मैं लगातार अभ्यास करना और रूटीन को बनाकर रखना चाहता हूँ.”

मैक्सवेल ने अभी पाकिस्तान के खिलाफ़ हुए मैचों में अपने प्रदर्शन को लेकर कहा, “मेरा प्रदर्शन अभी मुझे संतुष्ट नहीं कर रहा है, क्योंकि कभी मेरी बल्लेबाज़ी दिखती है, कभी गेंदबाज़ी दिखती है, लेकिन मैं दोनों को एक साथ लेकर चलना चाहता हूँ.”