मैच हारने के बाद भी इंग्लैंड के खिलाफ विलियम्सन लगा गये रिकॉर्ड की झड़ी 1

चैंपियंस ट्राफी में आज इंग्लैंड का सामना न्यूज़ीलैण्ड से हुआ . केन विलियमसन ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया .

इंग्लैंड की शुरुआत रही खराब 

Advertisment
Advertisment

पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत एक बार फिर से ख़राब रही . सलामी बल्लेबाज़ जेसन रॉय सिर्फ 13 रन बना के आउट हो गए. हेल्स और रॉय ने टीम के लिए 37 जोड़े . रॉय एक बार फिर से कुछ खास नही कर सके और एडम मिल्ने ने उन्हें 13 रन पर आउट कर दिया .

हेल्स और रूट ने टीम को संभाला 

रॉय के आउट होने के बाद एलेक्स हेल्स और रूट ने टीम को संभाला . दोनों ने मिलकर टीम के लिए 81 रन की साझेदारी की. इस  दौरान हेल्स ने अपना लगातार दूसरा अर्धशतक बनाया . उन्होंने 56 बनाए . अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए . खतरनाक होती इस साझेदारी को मिल्ने ने तोड़ा . मिल्ने ने हेल्स को आउट किया .

बटलर ने टीम को बड़े स्कोर तक पहुँचाया 

Advertisment
Advertisment

England v New Zealand - ICC Champions Trophy : News Photo

हेल्स के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए टीम के कप्तान मॉर्गन भी कुछ खास नही कर सके  और 13 रन बना के आउट हो गए . उन्हें एंडरसन ने आउट किया . उनके आउट होने के बाद रूट और स्टोक्स ने टीम को संभाला. दोनों ने मिलकर 54 रन की साझेदारी की. इस दौरान रूट ने अपना अर्धशतक भी लगाया . उनके आउट होने के बाद स्टोक्स भी ज्यादा देर तक पिच पर नही रह सके  और 48 रन बना के आउट हो गए .

आखिरी के ओवर में बटलर ने निचले क्रम के बल्लेबाजों को साथ मिलकर टीम का स्कोर 310 पहुँचाया . इस दौरान उन्होंने अपन अर्धशतक भी पूरा किया.

आरसीबी के इस दिग्गज ने विराट कोहली और अनिल कुंबले के बीच चल रही लड़ाई को किया पुख्ता, बीच बचाव में सचिन, गांगुली और लक्ष्मण

न्यूज़ीलैण्ड की शुरुआत रही ख़राब 

बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैण्ड की शुरुआत ख़राब रही. टीम के सलामी बल्लेबाज़ रोंची अपना खाता खोले बिना ही वापस लौट गए, रोंची के आउट होने के बाद टीम के कप्तान विलियमसन और गुप्टिल ने संभाला . दोनों ने मिलकर 62 रन की साझेदारी की खतरनाक होती इस साझेदारी को स्टोक्स ने तोड़ा, स्टोक्स ने गुप्टिल को 27 रन पर आउट किया .

England v New Zealand - ICC Champions Trophy : News Photo

विलियमसन और टेलर ने टीम को संभाला 

गुप्टिल के आउट होने के बाद टेलर बल्लेबाज़ी करने आए . टेलर और विलियमसन 95 रन की साझेदारी की . इस दौरान केन ने अपना अर्धशतक पूरा किया, खतरनाक होती इस साझेदारी को वुड ने विलियमसन को आउट कर के तोड़ा . विलियमसन ने आज फिर से शानदार पारी खेलते हुए 87 रन बनाए .

England v New Zealand - ICC Champions Trophy : News Photo

बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत के साथ वीरेंद्र सहवाग ने किया पाकिस्तान टीम पर हास्यास्पद कटाक्ष

उनके आउट होने के बाद टेलर भी 38 रन बना के आउट हो गए . टेलर के आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज़ कुछ खास नही कर सका और पूरी टीम सिर्फ 223 रन बना के आलआउट हो गई .

मैच के दौरान बने ये रिकॉर्ड 

  • विलियमसन ने इंग्लैंड के खिलाफ लगातार 5 वीं अर्धशतक लगाया . पिछली पांच परियों में विलियमसन ने इंग्लैंड के खिलाफ 93, 118, 90, 50,87 रन बनाए हैं .
  • 2005 के बाद कीवी टीम ने  13 बार 290 और 330 के बीच के लक्ष्य का पीछा किया हैं . जिसमे उन्हें सिर्फ 2 बार जीत हासिल हुए हैं .
  • इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 13 पारियों में 11 बार 300 से अधिक का स्कोर खड़ा किया हैं .
  • 2016 के बाद रूट ने 26 पारियों में 16 बार 50 रन बनाए हैं . इस दौरान उनका औसत 69.09 का रहा हैं .
  • टेलर और विलियमसन ने 57.78  के औसत से 2658 जोड़े हैं . इस दौरान उन्होंने ने 11 बार शतकीय साझेदारी की हैं . औसत के मामले में ये दोनों खिलाड़ी 2500 से ज्यादा रन की  साझेदारी करने वाली सूची में तीसरे स्थान पर हैं . इस लिस्ट में टॉप पर अमला और  डिविलियर्स  हैं .जिन्होंने  73.87 के औसत से 2955 रन जोड़े हैं .