बांग्लादेश टीम का यह अहम सदस्य बन सकता है श्रीलंका का नया कोच 1

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी ग्राहम फोर्ड को श्रीलंका टीम के कोच पद से हटा दिया गया है। फोर्ड की जगह चंदिका हथुरुसिंघा को कोच बनाया जा सकता है। ग्राहम फोर्ड का श्रीलंका क्रिकेट के साथ 45 महीने का करार हुआ था, लेकिन टीम लगातार खराब प्रदर्शन से जूझ रही थी। लिहाजा बोर्ड ने 15 महीने बाद ही कोच पद से हटने के लिए कहा था। फोर्ड के इस्तीफा देने के बाद श्रीलंका क्रिकेट के अध्यक्ष ने बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि ग्राहम ने पिछले 15 महीनों में टीम का महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने टीम के युवा खिलाड़ियों को कई अहम बातें सिखायी हैं।

सोच- समझकर लिया गया फैसला –

Advertisment
Advertisment
बांग्लादेश टीम का यह अहम सदस्य बन सकता है श्रीलंका का नया कोच 2
Source- Google

ग्राहम फोर्ड के इस्तीफा देने के बाद श्रीलंका क्रिकेट के अध्यक्ष ने अपने बयान कहा, बोर्ड ने जो भी फैसला लिया है वो सोच- समझकर ही लिया है। फोर्ड ने पिछले 15 महीनों से अपनी जिम्मेदारी अच्छी तरह से निभाई है और हम उन पर भरोसा भी करते हैं। लेकिन इस समय की स्थिति थोड़ी अलग है, टीम की स्थिति अस्थिर है। इस समय टीम को किसी मुकाबले से पहले काफी तैयारी करनी है।  भारतीय टीम से बाहर चल रहे हरभजन सिंह ने विराट कोहली नहीं बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी को बताया अफ्रीका के खिलाफ मिली जीत का हीरो

टीम को  दिया महत्वपूर्ण योगदान –

बांग्लादेश टीम का यह अहम सदस्य बन सकता है श्रीलंका का नया कोच 3
Source- Google

श्रीलंका क्रिकेट के अध्यक्ष ने अपने बयान में कहा, ग्राहम ने पिछले काफी वक्त से टीम को महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनकी वजह से टीम के युवा खिलाड़ियों ने कई महत्वपूर्ण बातें सीखी हैं। हमने उनकी कोचिंग से जुड़ा फैसला काफी सोच समझकर लिया है। उनके लिए हमारे दिल में हमेशा जगह रहेगी। हम उनकी निष्ठा से प्रभावित हुए हैं और उनके आभारी भी हैं। आईपीएल नीलामी 2017:इस साल आईपीएल के सभी टीमो के कप्तान के नाम का हुआ घोषणा, साथ ह जाने किन 76 खिलाड़ियों की होगी नीलामी

बांग्लादेश के कोच हैं हथुरुसिंघा –

Advertisment
Advertisment
बांग्लादेश टीम का यह अहम सदस्य बन सकता है श्रीलंका का नया कोच 4
Source- Google

श्रीलंका के लोकल मीडिया के मुताबिक बांग्लादेश के मौजूद कोच चंदिका हथुरुसिंघा को श्रीलंका नया कोच बनाया जा सकता है। हथुरुसिंघा के कार्यकाल में बांग्लादेशी टीम के प्रदर्शन में काफी सुधार आया है। टीम ने वनडे मैचों में प्रभावी प्रदर्शन किया है। इन्हीं की कोचिंग में बांग्लादेश 2016 में खेले गए एशिया कप के फाइनल में पहुंची थी। चंदिका को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 2019 तक के लिए अनुबंधित किया है। लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बोर्ड क्या फैसला लेता है।