एशिया कप : श्रीलंका के हैड कोच चंडिका हथरूसिंघा ने श्रीलंका नहीं बल्कि इस टीम को बताया एशिया कप का प्रबल दावेदार 1
June 18th 2017, The Kia Oval, London, England; ICC Champions Trophy Cricket Final; India versus Pakistan; Pakistan celebrate the wicket of Kedar Jadhav of India (Photo by Simon West/Action Plus via Getty Images)

एशिया कप 2018 के शुरू होने के अब मात्र 3 दिन और शेष रह गये है. 15 सितंबर से दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों को एशिया कप का रोमांच देखने को मिलेगा. एशिया कप में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग की टीम हिस्सा लेगी.

एशिया कप का पहला मैच 15 सितंबर को बांग्लादेश व श्रीलंका के बीच दुबई में होगा. वहीं एशिया कप का फाइनल 28 सितंबर को दुबई में ही होगा.

Advertisment
Advertisment

भारत-पाकिस्तान एशिया कप के प्रबल दावेदार 

एशिया कप : श्रीलंका के हैड कोच चंडिका हथरूसिंघा ने श्रीलंका नहीं बल्कि इस टीम को बताया एशिया कप का प्रबल दावेदार 2

बता दें, कि साल 2018 के एशिया कप का प्रबल दावेदार भारत और पाकिस्तान को माना जा रहा हैं. यह दोनों ही टीमें पिछले एक साल से शानदार वनडे क्रिकेट खेल रही हैं. वहीं दोनों का गेंदबाजी आक्रमण भी शानदार है और बल्लेबाज भी फॉर्म में हैं. इस लिहाज से एशिया कप की प्रबल दावेदारों टीम भारत और पाकिस्तान को ही माना जा रहा हैं.

कोहली के ना होने से पाकिस्तान को ज्यादा एज 

Advertisment
Advertisment

एशिया कप : श्रीलंका के हैड कोच चंडिका हथरूसिंघा ने श्रीलंका नहीं बल्कि इस टीम को बताया एशिया कप का प्रबल दावेदार 3

बता दें, कि एशिया कप में भारतीय टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली नहीं होंगे. इस लिहाज से पाकिस्तान की टीम को ज्यादा एज मिल रहा हैं.

श्रीलंका के मुख्य कोच चंडिका हथरूसिंघा ने भी माना है, कि विराट के भारतीय टीम में ना होने से एशिया कप की नंबर-1 प्रबल दावेदार टीम पाकिस्तान हैं.

श्रीलंकाई कोच ने पाकिस्तान को बताया प्रबल दावेदार 

एशिया कप : श्रीलंका के हैड कोच चंडिका हथरूसिंघा ने श्रीलंका नहीं बल्कि इस टीम को बताया एशिया कप का प्रबल दावेदार 4

श्रीलंका के हैड कोच चंडिका हथरूसिंघा ने अपने एक बयान में कहा, “मेरे हिसाब से पाकिस्तान की टीम एशिया कप की सबसे प्रबल दावेदार टीम हैं. पाकिस्तान की टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती है और उसका युएई में शानदार रिकॉर्ड भी हैं. मुझे लगता है, कि भारत टूर्नामेंट का दूसरे नंबर का प्रबल दावेदार है, क्योंकि वहां विराट कोहली नहीं है.”

 

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul