IPL 2021 : आईपीएल 2021 में देखने को मिलेंगे ये बड़े बदलाव, स्टार इंडिया ने किया बड़ा ऐलान 1

आईपीएल 2021 (IPL 2021) को शुरु होने में अब बस 2-3 दिन का ही समय बचा है. 9 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाले मैच के साथ ही 14वें सीज़न की शुरुआत हो जाएगी. इसके अलावा कोरोना वायरस के साए में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के पहले फ़ेज़ में दर्शकों को एक बार फिर मैदान से दूर रखने का फ़ैसला किया गया है.

गौरतलब है कि अपनी शुरुआत के बाद से हर सीज़न में आईपीएल में कुछ न कुछ बदलाव देखने को मिले हैं. इसी तरह आईपीएल 2021 (IPL 2021) भी 2 बड़े और नए बदलावों के साथ फ़ैंस को एंटरटेन करने के लिए तैयार है. इसी सिलसिले में इस लीग के ब्रॉडकास्टर स्टार इंडिया स्पोर्ट्स के हेड संजोग गुप्ता (Sanjog Gupta) ने बड़ा बयान दिया है.

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 2021 को लेकर बोले स्टार इंडिया स्पोर्ट्स के हेड

IPL 2021

आईपीएल 2021 (IPL 2021) में होने वाले बदलावों को लेकर बोलते हुए स्टार इंडिया स्पोर्ट्स (Star India Sports) के हेड संजोग गुप्ता ने कहा कि,

“मैं आप लोगों को बता सकता हूँ, हम लोग अपने साउंड डिज़ाइनर्स के साथ काफ़ी करीब से काम कर रहे हैं, जिससे कि पिछले साल के मुक़ाबले साउंड डिज़ाइन्स में और बेहतर सुधार देखने को मिल सकें. इसके अलावा कई उभरते क्रिकेटर भी आईपीएल में होने वाले बदलावों के दाैरान इस सफ़र का हिस्सा होंगे. 

आईपीएल जिन पर खड़ा है वो मुख्यतः 3 स्तंभ हैं, पहला इसका अपने आप में अलग या यूनीक़ होना, दूसरा लोगों के बीच इंटरैक्टिविटी और तीसरा है खेल से जुड़ी लोगों की भावनाएं. क्रिकेट को देखने के लिहाज़ से हम तीनों ही हिस्सों पर काफ़ी बारीकी से काम कर रहे हैं.”

हम आईपीएल को दर्शकों के लिए और बेहतर करना चाहते हैं – संजोग गुप्ता

IPL 2021 : आईपीएल 2021 में देखने को मिलेंगे ये बड़े बदलाव, स्टार इंडिया ने किया बड़ा ऐलान 2

इसके अलावा बदलावों के इसी मसले पर आगे बोलते हुए स्टार के हेड संजोग गुप्ता ने कहा कि,

Advertisment
Advertisment

“तीन और कॉम्पोंनेट्स हैं, जिन पर हमें काम करना है, इन में विज़ुअल डिज़ाइन, कैमरा एंगल और सुपर स्लो-मो रीप्ले बेहद अहम हैं. जिसके बाद हम दर्शकों को लाइव एक्शन से और ज़्यादा बेहतर तरीके से जोड़ पाएंगे. अब चूंकि स्टैंड्स खाली रहेंगे तो आप अपने कैमराज़ को एक बेहतर जगह पर रख सकते हैं. 

इस तरह से दर्शकों को खेल के अलग-अलग व्यूज़ देखने को मिलेंगे और वो भी अलग-अलग एंगल्स से काफ़ी आसान नज़र आएगा.”

नई तकनीकों के साथ भारतीय क्रिकेट में खत्म होगी धोनी-कोहली को लेकर बहस

IPL 2021 : आईपीएल 2021 में देखने को मिलेंगे ये बड़े बदलाव, स्टार इंडिया ने किया बड़ा ऐलान 3

आईपीएल 2021 (IPL 2021) में मैदान पर होने वाले बदलावों की बात करें तो इस बार विकेट्स के बीच खिलाड़ियों के दौड़ने की स्पीड को भी कैल्कुलेट किया जाएगा. जिससे ये  पता लगाया जा सकेगा कि खिलाड़ी ने कितनी देर में रन पूरा किया.  वहीं इसके अलावा फ़ील्डर्स के द्वारा बचाए गए रनों को भी गिना जाएगा. जिसके बाद एक फ़ील्डर द्वारा बचाए गए रनों की गिनती की जा सकेगी.

इस तकनीक के आने के बाद आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दौरान भारतीय क्रिकेट बिरादरी में विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के बीच “सबसे तेज़ दौड़ने वाले खिलाड़ी”  की बहस भी खत्म हो जाएगी.

Umesh Sharma

Everything under the sun can be expressed in written form. So, I am practicing the same since the time I hold my consciousness and came to know pen and paper. Apart from being a Writer, Journalist, or...