ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ की रणनीति से चैपल नाख़ुश, खुद के कप्तान की किया आलोचना 1

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल का मानना ​​है,कि पैट कमिंस ने रांची टेस्ट में काफी गेंदबाजी की है, शायद जिस कारण वह अगले टेस्ट के लिए उपलब्ध न रहे.

चैपल ने कहा कि, भारत की टीम ने 210 ओवरों की 603 रनों की मैराथन पारी के बाद तेज गेंदबाज़ पैट कमिंस के अगले टेस्ट में ना खेलने का जोख़िम बढ़ गया हैं.

Advertisment
Advertisment

इयान चैपल का मानना है, कि रांची टेस्ट के पांचवे दिन ऑस्ट्रेलिया टीम को मैच बचाना बेहद मुश्किल होगा, लेकिन वे ऐसा करते है, तो यह बेहद ख़ुशी की बात हैं.    सौरव गांंगुली ने महेंद्र सिंह धोनी के खिलाफ मनोज तिवारी के साथ मिलकर बनाया था रणनीति, अनजान धोनी को खोना पड़ा मैच

चैपल ने क्रिकइन्फो से कहा कि, कमिंस ने लाल गेंद के  क्रिकेट के लिए तैयारी कम की है. वह लगातार टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार नहीं हैं.

कमिंस को एक शेफ़ील्ड शील्ड मैच खेलने के बाद टेस्ट टीम मौका दिया गया था.

कमिंस के चयन को लेकर चैपल ने कहा, “वह टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयार नहीं है.”

मुझे यह डर था, कि उन्होंने काफी मेहनत की है, लेकिन शायद स्टीव स्मिथ उस समय सोच रहे थे, कि इस मैच को जीतने के लिए मैं उनसे गेंदबाज़ी करवाता जाऊ और करवाता जाऊ और अगर हम यह मैच जीत जाते है उसके बाद हम अगले टेस्ट मैच के बारे में सोचेंगे.”   OMG: शादी कर फँस गये युवराज सिंह, पत्नी हेजल ने कर दी है इस दिग्गज की ऐसी हालत

“बड़ा सवाल यह है, कि क्या आप अगले टेस्ट मैचों में पैट कमिंस को खिलाने का जोख़िम ले सकते हैं?
“स्टीव स्मिथ निश्चित तौर पर अपने स्पिनरों की तुलना में तेज गेंदबाज़ो का अधिक आरामदायक तरीके से प्रयोग करते हैं.”

Advertisment
Advertisment

“हाँ ,उन्होंने अपने स्पिनरों को बहुत अधिक का इस्तेमाल किया, लेकिन आप देख सकते हैं, कि वह तेज गेंदबाज़ की अपेक्षा एक आल-राउंडर को ज्यादा अधिक महत्व दे रहे हैं.”

“मुझे यकीन है, कि अगर मिच मार्श या मार्कस स्टोइनिस टीम में होते  तो उन्हें बहुत अधिक ओवर न मिलते.”

भारत की पहली के दौरान कमिंस ने 39 ओवरों की गेंदबाजी किया, जिस दौरान कमिंस ने 106 रन देकर 4 विकेट हासिल किये.   विराट कोहली और पुजारा से नहीं बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी से भयभीत है ऑस्ट्रेलियाई कोच डैरेन लेहमन

चैपल ने कहा कि भारत पांचवे दिन, स्पिनर जडेजा के नेतृत्व में परिणाम निकालने पर जोर देगा.

ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाज़ी क्रम को लेकर चैपल ने कहा, “वास्तव में ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच बचाना मुश्किल होगा, अब केवल 8 विकेट ही बचे हैं.”

“प्रमुख बात यह है, कि ऑस्ट्रेलियाई टीम में कितने बाएं हाथ के बल्लेबाज़ हैं. मुझे लगता है, कि जडेजा बाएं हाथ के लिए एक बुरे सपने की तरह साबित होगे. इसलिए मैं पांचवे दिन मैच भारत के पक्ष देख रहा हूँ.” 

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.