पूर्व क्रिकेटर और सांसद गौतम गंभीर पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, मामले में चार्जशीट दाखिल 1

भारतीय टीम ले पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने पिछले साल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। इसके बाद वह राजनीति में आ गये और दिल्ली पूर्वी से भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव भी जीत लिया। वह क्रिकेट के मैदान पर कई बार विपक्षी खिलाड़ियों से भिड़ चुके हैं, लेकिन आम जिंदगी में गंभीर की छवि हमेशा से साफ़ सुथरी रही है।

चार्जशीट दाखिल हुई

पूर्व क्रिकेटर और सांसद गौतम गंभीर पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, मामले में चार्जशीट दाखिल 2

Advertisment
Advertisment

सलामी बल्लेबाज और सांसद गौतम गंभीर पर दिल्ली पुलिस ने धोखाधड़ी के लिए चार्जशीट दाखिल की है। उनके साथ ही इसमें कई और नाम शामिल हैं। ये चार्जशीट साकेत कोर्ट में दाखिल की गयी है।

करीब 50 फ्लैट के खरीददारों ने यह आरोप लगाते हुए शिकायत की है कि उन्होंने 2011 में गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एक रियल एस्टेट प्रोजेक्ट में फ्लैट बुक किए थे, लेकिन अभी तक उन्हें फ्लैट नहीं मिले हैं।

गंभीर इसके डायरेक्टर

पूर्व क्रिकेटर और सांसद गौतम गंभीर पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, मामले में चार्जशीट दाखिल 3

रूद्र बिल्डवेल रियलिटी प्राइवेट लिमिटेड और एचआर इंफ्रासिटी प्राइवेट लिमिटेड ने मिलकर ये बुकिंग की थी। गौतम गंभीर डायरेक्ट और ब्रांड एंबेसडर थे। यही वजह है कि चार्जशीट में उनका नाम भी है।

Advertisment
Advertisment

चार्जशीट के मुताबिक बिल्डर ने लोगों को जून, जुलाई 2014 तक घर देने की बात कही दी लेकिन लोगों को यह नहीं मिला। इसके बाद वह 2014 तक लोगों बहलाते रहे। 2015 में अधिकारीयों ने अव्यवस्था की वजह से प्रोजेक्ट रद्द कर दिया था।

इन धाराओं में केस

पूर्व क्रिकेटर और सांसद गौतम गंभीर पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, मामले में चार्जशीट दाखिल 4

गौतम गंभीर के साथ ही इसमें मुकेश खुराना, गौतम मेहता और बबिता खुराना का नाम भी शामिल है। इस प्रोजेक्ट को का काफी प्रचार किया गया था और गंभीर ही इसका चेहरा थे। इसी वजह से लोगों ने फ्लैट बुक करवाए थे।

इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 406, 420 सहित कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था। अब कोर्ट में इन सभी के खिलाफ केस चलेगा। चार्जशीट में गंभीर का नाम आने के बाद राजनीति भी गर्म हो सकती है। वह बार- बार विपक्षी पार्टी और दिल्ली सरकार पर हमला करते नजर आते हैं।