खेल भावना को शर्मसार करने वाली ऐसी घटनायें, जिसे भूले नहीं भुलाया जा सकता 1

हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ी स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरन बैनक्रॉफ्ट गेंद के साथ छेड़छाड़ के मामले में बुरी तरह से फंसे और बाद में इन्हें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें सजा भी सुना चूका है, जिसमें स्टीव स्मिथ और वॉर्नर को एक-एक साल का तथा बैनक्रॉफ्ट को 9 महीने का प्रतिबन्ध लगाया है जिसके बाद क्रिकेट जगत में काफी हलचल हुई है।

इसी बीच आज हम बात करने वाले है क्रिकेट ही नहीं बल्कि फुटबॉल जैसे बड़े खेलों में हुए धोखे पर बातचीत करने वाले है। जी हाँ, क्रिकेट ही नहीं बल्कि इसके अलावा भी कई खेलों में ऐसी धोखाधड़ी देखी गयी है।

Advertisment
Advertisment

आइये डालते है इसपर एक नजर

चैपल बंधुओं का कांड

जैसा कि शायद आपको याद हो कि क्रिकेट में इससे पहले भी कई बार चीटिंग हो चुकी है जिसमें एक बार ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और महान बल्लेबाज ग्रेग चैपल और उनके भाई ने मिलकर मैच के दौरान ऐसी चीटिंग की थी।

दरअसल हुआ कुछ यह कि न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच फरवरी 1981 में टेस्ट मुकाबला गया था जो आखिरी समय तक चला था, जिसमें कप्तान ग्रेग चैपल ने अपने भाई के साथ मिलकर चीटिंग की थी। क्योंकि भाई ट्रेवर ने मैच की आखिरी गेंद नीचे झुककर लुढका दी थी और कोई रन नहीं बन पाया था और मैच ऑस्ट्रेलिया 6 रनों से जीत गया था। चैपल और उनके भाई ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि कीवियों को जीतने के लिए 7 रनों की जरुरत थी।

खेल भावना को शर्मसार करने वाली ऐसी घटनायें, जिसे भूले नहीं भुलाया जा सकता 2

Advertisment
Advertisment

फुटबॉलर मेराडोना का गोल

वहीं आपको याद दिला दें कि साल 1986 का फुटबॉल विश्व कप अर्जेंटीना ने इंग्लैंड को 2-1 से हराया था। हालाँकि इसमें भी चीटिंग हुई थी। जी हाँ, इसमें हुआ कुछ यह कि फुटबॉलर मेराडोना ने एक गोल अपने हेड की बजाय हाथ से कर दिया था और फिर ये मैच रेफरी से भी नहीं पकड़े गए थे।

खेल भावना को शर्मसार करने वाली ऐसी घटनायें, जिसे भूले नहीं भुलाया जा सकता 3

आधी रेस पूरी करने के बाद भी विजेता बनी थी यह खिलाड़ी

वहीं साल 1980 की बात है जब एक एथलीट रोसी रुइज आधी रेस पूरी करने के बाद भी विजेता बन गयी थी। लेकिन बाद में पता चल पाया था कि उन्होंने यह रेस बेईमानी करते हुए जीती थी। कहा जाता है कि रुइज ने एक मील रहते रेस में शामिल हुई और रेस जीत ली थी। फिर बाद में पता चला था कि रोसी ने धोखे से ही यह रेस जीती थी।

खेल भावना को शर्मसार करने वाली ऐसी घटनायें, जिसे भूले नहीं भुलाया जा सकता 4
Rosie Ruiz at the finish line of the 1980 Boston Marathon.

धोखे से एक या 2 नहीं बल्कि 7 खिताब जीते थे इन्होंने

विश्व के सबसे बेहतरीन और लोकप्रिय साइकलिस्ट और कैंसर के रोगी रह चुके लांस आर्मस्ट्रॉन्ग ने दुनिया को अपनी धोखाधड़ी या यूँ कहे की बेईमानी के बारे में सभी के सामने खुलासा करके चौंका दिया था। इन्होंने 7 बड़े खिताब जीते थे जो सब के सब बेईमानी से जीते थे।

खेल भावना को शर्मसार करने वाली ऐसी घटनायें, जिसे भूले नहीं भुलाया जा सकता 5

जब करवा दिया था हमला

आपको शायद ही याद होगा कि साल 1994 में फिगर स्केटिंग की एथलीट टोन्या हार्डिंग पर जीवनभर के लिए प्रतिबन्ध लगा दिया था। जानिये क्यों, तो बता दें कि मुकाबले के दौरान उनकी साथी खिलाड़ी स्केटर नैन्सी कैरीगन पर हुए हमले के कारण बैन लगाया था। यह हमला उनके पूर्व पति ने करवाया था।

खेल भावना को शर्मसार करने वाली ऐसी घटनायें, जिसे भूले नहीं भुलाया जा सकता 6

इन्होंने ड्रग्स लेकर जीते थे मेडल

इतना ही नहीं इस मामले में ओलम्पिक की शानदार खिलाड़ी मेरियन जोन्स भी ऐसे खराब हरकतों के कारण फंस चुकी हैं। बता दें कि इन्होंने मैडल भी जीता था लेकिन बाद में यह पता चला था इन्होंने यह मैडल ड्रग्स लेकर जीता था, जिसके बाद इन्हें प्रतिबंधित भी किया था।

RAJU JANGID

क्रिकेट का दीवाना हूँ तो इस पर लिखना तो बनता है।