Chennai Super Kings

इस साल महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली Chennai Super Kings ने अपनी टीम में एक युवराज सिंह जैसे प्लेयर को शामिल किया है। ये प्लेयर युवराज सिंह(Yuvraj Singh) की तरह ही धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। इस प्लेयर के टीम में शामिल होने के साथ ही Chennai Super Kings का आईपीएल में पांचवी बार खिताब जीतने का सपना भी पूरा हो सकता है।

इस प्लेयर को किया टीम में शामिल

Chennai Super Kings में शामिल हुआ ये धाकड़ ऑलराउंडर! युवराज सिंह की तरह छक्के मारने में माहिर 1

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में Chennai Super Kings ने एक ऐसे खिलाड़ी पर बोली लगाकर उसे टीम में शामिल किया है, जो बिलकुल टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह जैसी बल्लेबाजी करता है। दरअसल युवराज सिंह जैसा स्टाइलिस्ट और धाकड़ बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि शिवम दुबे(Shivam Dube) है, जिसे ऑक्शन में Chennai Super Kings ने 4 करोड़ में खरीदा है। शिवम दुबे की बात करे, तो वो टीम इंडिया के लिए इंटरनैश्नल क्रिकेट भी खेल चुके हैं।

अपने दम पर पलट सकते है मैच

Chennai Super Kings में शामिल हुआ ये धाकड़ ऑलराउंडर! युवराज सिंह की तरह छक्के मारने में माहिर 2

शिवम दुबे एक ऐसे प्लेयर हैं, जो अकेले अपने दम पर टीम को मैच जीता सकते हैं। इनमें टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह की झलक दिखती है। ये दायें हाथ से बल्लेबाजी के साथ साथ बायें हाथ से गेंदबाजी करने में भी माहिर है। इन्होने टी20 में अबतक 18 मैच खेलकर 242 रन बनाये हैं और साथ ही साथ 14 विकेट भी अपने नाम किये हैं।

रणजी ट्रॉफी में दिखा चुके हैं जलवा

Chennai Super Kings में शामिल हुआ ये धाकड़ ऑलराउंडर! युवराज सिंह की तरह छक्के मारने में माहिर 3

Advertisment
Advertisment

शिवम दुबे के क्रिकेट करियर की बात करे, तो ये प्लेयर टीम इंडिया के लिए इंटरनैश्नल मैच भी खेल चुका है और रणजी में भी खेलते है। इन्होने रनजी ट्रॉफी में स्पिनर स्वप्निल सिंह(Swapnil Singh) के एक ओवर में पांच छक्के लगाये थे। इसी के साथ शिवम दुबे फर्स्ट क्लास में छः छक्के लगाने वाले रवि शास्त्री(Ravi Shastri) का रिकॉर्ड तोड़ने में चूक गये थे। लेकिन उनके इसी पांच छक्को के वजह से इनको एक अलग पहचान मिली।

Chennai Super Kings ने शिवम दुबे को अपने साथ जोड़ लिया है, जिससे उनके आईपीएल में पांचवी बार खिताब जीतने की तमन्ना भी पूरी हो सकती है। आईपीएल में Chennai Super Kings अबतक 4 बार ट्रॉफी अपने नाम करने में सफल रही है। लेकिन अब शिवम दुबे को अपने साथ जोड़ कर Chennai Super Kings की उम्मीदें भी बढ़ चुकी है। तो इस बार आईपीएल 2022 में ये देखना दिलचस्प रहेगा की क्या Chennai Super Kings इस बार भी खिताब अपने नाम करने में सफल हो पाती है या फिर कोई और टीम इस बार अपने नाम ये खिताब करेगी।