क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का समापन हुए अभी तो केवल 2 महीनों के समय हुआ है, जिसके बाद अब एक बार फिर से आईपीएल के 14वें सीजन की तैयारी शुरू हो चुकी है। आईपीएल के इस साल होने वाले सीजन के लिए अगले महीनें नीलामी होने जा रही है। उससे पहले फिलहाल ट्रेडिंग विंडो चल रहा है।
चेन्नई सुपर किंग्स इन 5 खिलाड़ियों को कर सकती है बाहर
बीसीसीआई ने ट्रेडिंग विंडो के लिए 21 जनवरी तक आखिरी तारीख रखी है। जिसके बीच टीमें अपने खिलाड़ियों को रिलीज करने की प्रक्रिया को अंजाम देंगी। सभी टीमें अपने कुछ खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा सकती है।
इसी तरह से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम भी इस बार अपने कई खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है। तो आपको बताते हैं वो 5 खिलाड़ी जिसे चेन्नई सुपर किंग्स दिखा सकती है बाहर का रास्ता, डाले एक नजर…
जोश हेजलवुड
ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी आईपीएल में खेलते नजर आते हैं। ऑस्ट्रेलिया की मौजूदा टीम के ज्यादातर खिलाड़ी आईपीएल में खेल भी रहे हैं और शानदार प्रदर्शन भी कर रहे हैं। इसी तरह से आईपीएल के 13वें सीजन से पहले तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया। हेजलवुड को पहली बार आईपीएल में मौका मिला।
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में जोश हेजलवुड के लगातार मैचों में खेलने की संभावना थी, लेकिन उन्हें सैम कुरेन के अच्छे प्रदर्शन के कारण ज्यादा मौका नहीं मिल सका। जोश हेजलवुड चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में फिट होते नहीं दिख रहे हैं। ऐसे में इस सीजन से पहले हेजलवुड का बाहर किया जा सकता है।