वीडियो : चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का अपने घर चेन्नई में हुआ जबरदस्त स्वागत, धोनी दिखे इस अंदाज में 1

इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स सोमवार को अपने घर चेन्नई पहुंची। रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस सीजन के खिताबी मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से करारी मात दी और आईपीएल के इतिहास में तीसरी बार खिताब को अपने नाम किया।

वीडियो : चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का अपने घर चेन्नई में हुआ जबरदस्त स्वागत, धोनी दिखे इस अंदाज में 2

Advertisment
Advertisment

चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का चेन्नई पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

मुंबई में चैंपियन बनने के बार सोमवार को पूरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम चेन्नई पहुंची। अपने घर में चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स के पहुंचते ही विजेताओं का जबरदस्त स्वागत किया गया। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के खिलाड़ी जैसे ही चेन्नई के एयरपोर्ट पर पहुंचे वहां पर उनका फुलों से जबरदस्त तरीके से स्वागत किया गया।

‘थाला’ महेन्द्र सिंह धोनी का भी हुआ अलग अंदाज में स्वागत

Advertisment
Advertisment

चेन्नई के पारंपरिक अंदाज में विजेताओं का स्वागत किया गया तो साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में थाला यानि लीडर कहें जाने वाले कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को फुलमाला पहनाकर स्वातक किया गया और शुभकामनाएं दी गई। तीसरी बार चैंपियन बने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों को देखने के लिए वहां पर समर्थकों का हुजुम उमड़ पड़ा।

अपने विजेता नायकों को देखने के लिए उमड़ी भारी भीड़

चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी की ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से कई वीडियो को शेयर किया गया। इसमें चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों का सुपर स्वागत किया गया वीडियो है। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के वहां पहुंचने पर पूरा वातावरण पीला सा नजर आने लगा और लोग अपने विजेता नायकों को देखने के लिए बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

चेन्नई ने 9 साल में 3 बार किया खिताब पर कब्जा

चेन्नई सुपर किंग्स ने इसके साथ ही आईपीएल के इतिहास में अपने 9 साल में तीसरी बार खिताब पर कब्जा किया। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस दौरान धोनी की ही कप्तानी में 7 बार फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही। महेन्द्र सिंह धोनी ही इस टीम का सबसे बड़ा चेहरा माने जाते हैं जिन्हें चेन्नई में काफी पसंद किया जाता है।

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आए तो प्लीज इसे लाइक और शेयर करें।