आईपीएल 2020- ड्वेन ब्रावो का इस सीजन से बाहर होना तय, रिप्लेसमेंट पर चेन्नई ने कही ये बात 1

आईपीएल के इतिहास में सबसे कामयाब टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए तो आईपीएल का 13वां सीजन कभी ना याद रखने वाला साबित होता जा रहा है। 3 बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का इस आईपीएल में कुछ भी सही नहीं गुजर रहा है। जो टीम हर सीजन में निरंतरता की मिसाल देती नजर आती थी वो टीम इस बार काफी निराशाजनक प्रदर्शन कर रही है।

चेन्नई सुपर किंग्स के साथ इस सीजन की शुरुआत से ही जुड़ा खराब समय

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के खराब दौर में ना केवल टीम की हार है, बल्कि ये खराब समय आईपीएल के शुरु होने से पहले ही उनके साथ जुड़ गया था। टीम के यूएई पहुंचने के तुरंत बाद उन्हें सुरेश रैना और हरभजन सिंह ने ना खेलने का फैसला कर झटका दे दिया।

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 2020- ड्वेन ब्रावो का इस सीजन से बाहर होना तय, रिप्लेसमेंट पर चेन्नई ने कही ये बात 2

टीम के ये दो प्रमुख खिलाड़ी तो इस सीजन में नहीं खेल रहे हैं, तो वहीं टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक ड्वेन ब्रावो भी शुरुआती मैचों में टीम से दूर रहे। ड्वेन ब्रावो इस सीजन में फिट नहीं थे। तो अंबाती रायडू भी पहले मैच के बाद अनफिट हो गए।

ड्वेन ब्रावो का फिट होना मुश्किल, हो सकते हैं इस सीजन से बाहर

जैसे-तैसे फिट होने के बाद ड्वेन ब्रावो और अंबाती रायडू ने वापसी की लेकिन पिछले मैच में ड्वेन ब्रावो फिर से चोटिल हो गए हैं। ब्रावो को बीच मैच में अपनी चोट के कारण बाहर जाना पड़ा और उनके जाने से टीम में काफी खालीपन महसूस किया गया। अब तो उनकी चोट देखते हुए जल्द ही वापसी की उम्मीद नहीं की जा रही है।

आईपीएल 2020

Advertisment
Advertisment

तो वहीं ये भी माना जा रहा है कि सीजन के लीग मैच तक तो ब्रावो का फिट होना काफी ज्यादा मुश्किल है। ऐसे में ये भी कहा जा सकता है कि ड्वेन ब्रावो अब तो इस सीजन में आगे के मैच शायद ही खेल सके। जिससे चेन्नई सुपर किंग्स को एक बड़ा झटका लगा है।

सीएसके का इनकार, ब्रावो का नहीं होगा कोई रिप्लेसमेंट

ब्रावो के इस सीजन में आगे के मैच नहीं खेलने की स्थिति तो लगभग साफ दिख रही है। ऐसे में हर कोई उनके रिप्लेसमेंट का इंतजार तो कर रहा है, लेकिन सीएसके की टीम मैनेजमेंट ने तो साफ शब्दों में कह दिया है कि वो ड्वेन ब्रावो का रिप्लेसमेंट नहीं करेंगे।

सीपीएल

टीम की ओर से मिल रही सूचना में इस बात को स्पष्ट किया गया। इस बयान में कहा गया कि “हमें रिपोर्ट नहीं मिली है। लेकिन ये साफ है कि ब्रावो जिस तरह से चोटिल हुए हैं, उन्हें ठीक होने में कुछ हफ्ते भी लग सकते हैं।”

चेन्नई सुुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथ ने कहा कि “इस स्टेज पर रिप्लेसमेंट मुमकिन नहीं है। किसी भी खिलाड़ी के लिए इस टाइम टीम के साथ जुड़ना बहुत मुश्किल है.. क्वारेंटाइन पीरियड की वजह से। ब्रावो के बाहर होने पर हम रिप्लेसमेंट की तलाश नहीं करेंगे।”