आज का मैच चेन्नई और पंजाब के बिच खेला गया, टॉस जीतकर कप्तान धोनी ने बल्लेबाजी का फैसला किया, चेन्नई की  ड्वेन स्मिथ और ब्रेडन मैकुलम ने किया, दोनों बल्लेबाजो ने तेजी से रन बनाना शुरू किया और मात्र 28 गेंदों में 50 रनों की शानदार साझेदारी निभाई, लेकिन इस साझेदारी का अंत अनुरित सिंह ने स्मिथ को 26 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज के किया, उसके बाद आये नये बल्लेबाज रैना और मैकुलम ने दोबारा से तेजी से रन बनाना शुरू किया, और मैकुलम के आउट होने के पहले दोनों ने 44 गेंदों में 66 रनों की साझेदारी निभाई. मैकुलम के आउट होने के बाद खुद कप्तान धोनी बल्लेबाजी के लिये आये.रैना और धोनी के बिच अभी सिर्फ 28 रनों की साझेदारी हुयी थी, कि रैना को कर्णवीर सिंह ने रन आउट कर दिया. रैना ने 4 चौक्को की मदद से 29 रन बनाये.

रैना की जगह आलराउंडर रविन्द्र जडेजा बल्लेबाजी करने उतरे उन्होंने धोनी के साथ मिलकर 48 रनों की साझेदारी निभाई, जिसकी बदौलत चेन्नई निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 192 रन बनाने में सफल रही, धोनी ने 41 तो जडेजा ने 18 रन बनाये.

Advertisment
Advertisment

पंजाब की तरफ से अनुरित और अक्षर को 1-1 विकेट मिले.

पंजाब की पारी की शुरुआत मुरली विजय और वीरेंद्र सहवाग ने किया सहवाग 1 रन बनाकर पाण्डेय की गेंद पर डूप्लेसिस को कैच थमा बैठे, उसके बाद तो ये सिलसिला शुरू ही हो गया, उसके बाद मार्श ने 10, बेली ने 1और अक्षर ने 9 तो मिलर ने 3 रन बनाये, सिर्फ मुरली विजय ने 34 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन एक छोर से लगातार विकेट गिरने की वजह से वह भी ज्यादा देर टिक न सके और अश्विन की गेंद पर ब्रावो को कैच थमा बैठे. बाकी बचे बल्लेबाज भी कुछ खास न कर सके, जिसके फलस्वरूप पंजाब निर्धारित 20 ओवर में मात्र 95 रन बना सकी.

पंजाब को  97 रनों से हार का सामना करना पड़ा, यह इस सत्र की पंजाब की अब तक की सबसे बड़ी हार है. 

चेन्नई की तरफ से जडेजा ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट लिये.

Advertisment
Advertisment

 

संछिप्त स्कोरकार्ड:

चेन्नई: 192/3, 20 ओवर में (मैकुलम 66, धोनी 41)

पंजाब: 95/9, 20 ओवर में (विजय 34, साहा 15, जडेजा 4-22-3)

परिणाम: चेन्नई 97 रनों से विजयी