CSKvsSRH Match23 Preview : मैच प्रेडिक्शन, पिच रिपोर्ट, डिटेल्ड ऐनैलिसिस और दोनों टीमों का रिकॉर्ड 1

आईपीएल 2021 का 23वाँ मैच चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में बुधवार 28 अप्रैल को खेला जाएगा. इस मैच से पहले दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो पहले मैच में हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम ने बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार 4 मैचों में जीत दर्ज की है.

इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम बात करेंगे दोनों टीमों के बीच होने वाले इस मैच के पूरे मैच प्रेडिक्शन, पिच रिपोर्ट, डिटेल्ड ऐनैलिसिस और दोनों टीमों के रिकॉर्ड के बारे में.

Advertisment
Advertisment

मैच आकलन

Chennai Super Kings

पिछले मैच में भी पूर्व सीनियर भारतीय कप्तान एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर  को 69 रन से हराया था. इस मैच में सौराष्ट्र के 32 वर्षीय सीनियर ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने ताबड़तोड़ ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए पहले बल्ले से 62 रनों की पारी खेली उसके बाद गेंद से भी 3 विकेट लिए.

दूसरी ओर अगर नज़र डालें सनराइजर्स हैदराबाद के प्रदर्शन पर तो ये टीम अभी तक टूर्नामेंट में केवल 1 ही मैच जीत पाई है. इसके अलावा 4 मैचों में इस टीम को हार का सामना करना पड़ा है. प्वॉइंट्स टेबल की में जहाँ चेन्नई की टीम पहले नंबर पर है तो वहीं हैदराबाद की टीम बिल्कुल आखिरी नंबर पर है.

मैच डिटेल्स

CSKvsSRH Match23 Preview : मैच प्रेडिक्शन, पिच रिपोर्ट, डिटेल्ड ऐनैलिसिस और दोनों टीमों का रिकॉर्ड 2

Advertisment
Advertisment

मैच नंबर – 23वाँ मैच (चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद)

वेन्यू –  अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली

समय – भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से, GMT : दोपहर 2 बजे से

प्रसारण – स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, हॉटस्टार

पिच रिपोर्ट

CSKvsSRH Match23 Preview : मैच प्रेडिक्शन, पिच रिपोर्ट, डिटेल्ड ऐनैलिसिस और दोनों टीमों का रिकॉर्ड 3

दिल्ली की पिच को उस समय खेल के लिहाज़ से एक अच्छी पिच माना जाता था जब इस पर एक पारी का औसत स्कोर 160 रन था. कुछ मैचों के सुपर ओवर तक जाने की वजह से इस विकेट पर काफ़ी रोमांचक क्रिकेट देखने को मिली है.

मैच के दौरान आसमान में बादल छाए रह सकते हैं लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है. तापमान की अगर बात करें तो वो 37 डिग्री सेल्शियस के आस-पास ही रहेगा और ऊमस भी काफ़ी हद तक कम ही होगी.

पहली पारी का औसत स्कोर : 163 (2 साल पहले खेले गए आईपीएल मैचों के आधार पर)

लक्ष्य  का पीछा करते हुए टीमों का रिकॉर्ड: 4 जीत, 2 हार और 1 टाई

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स

CSKvsSRH Match23 Preview : मैच प्रेडिक्शन, पिच रिपोर्ट, डिटेल्ड ऐनैलिसिस और दोनों टीमों का रिकॉर्ड 4

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) , फ़ाफ़ डु प्लेसिस, मोईन अली (Moeen Ali) , सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (MS Dhoni) (कप्तान एवं विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) , सैम करन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और इमरान ताहिर.

सनराइजर्स हैदराबाद

CSKvsSRH Match23 Preview : मैच प्रेडिक्शन, पिच रिपोर्ट, डिटेल्ड ऐनैलिसिस और दोनों टीमों का रिकॉर्ड 5

डेविड वॉर्नर (David Warner) (कप्तान) , जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), केन विलियमसन, मनीष पांडे, केदार जाधव, अभिषेक शर्मा, विजय शंकर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ,  खलील अहमद और सिद्धार्थ कौल.

दोनों टीमों का आमने-सामने रिकॉर्ड

ओवरऑल

मैच – 15 । चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने जीते – 11 । सनराइजर्स हैदराबाद ने जीते 4 जीते । बेनतीजा छूटे -0

तटस्थ स्थानों पर

मैच – 8 । चेन्नई ने जीते – 6 । हैदराबाद ने जीते -2 । बेनतीजा छूटे – 0

इन खिलाड़ियों पर रहेगी मैच में नज़र

केन विलियमसन –  सनराइजर्स हैदराबाद

CSKvsSRH Match23 Preview : मैच प्रेडिक्शन, पिच रिपोर्ट, डिटेल्ड ऐनैलिसिस और दोनों टीमों का रिकॉर्ड 6

पिचले मैच में केन विलियमसन (Kane Williamson) बेहद शानदार फ़ॉर्म में नज़र आ रहे थे. अभी तक आईपीएल 2021 में वो कुल 2 मैच खेल चुके हैं. इन मैचों में उन्होंने 82 रन बनाए हैं. जिसमें उनकी 66 रन की नाबाद पारी भी शामिल है. सबसे अहम बात ये है कि वो अभी तक आउट नहीं हुए हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ़ कीवी कप्तान के रिकॉर्ड की बात करें तो काफ़ी बेहतर रहा है. अभी तक उन्होंने सीएसके के खिलाफ़ 301  रन बनाए हैं. इस दौरान 3 अर्धशतक के साथ उनका बल्लेबाज़ी औसत 43 का रहा है तो वहीं स्ट्राइक रेट 139.35 का रहा है.

दीपक चाहर – चेन्नई सुपर किंग्स

दीपक चाहर

बैंगलोर (RCB) के खिलाफ़ आगरा के युवा तेज़ गेंदबाज़ दीपक चाहर (Deepak Chahar) ज़्यादा बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए थे, लेकिन इसके बावजूद वो अभी भी इस टूर्नामेंट में चेन्नई (Chennai Super Kings) के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं. चाहर अभी तक 5 मैचों में 8 विकेट चटका चुके हैं. पॉवरप्ले के दौरान उन्होंने काफ़ी अच्छी गेंदबाज़ी की है.

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ़ उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 31 ओवर की गेंदबाज़ी में 7.66 के इकोनॉमी रेट के साथ 9 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 15 रन देकर 3 विकेट रहा है.

Umesh Sharma

Everything under the sun can be expressed in written form. So, I am practicing the same since the time I hold my consciousness and came to know pen and paper. Apart from being a Writer, Journalist, or...