आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने रद्द किया CSK का IPL प्लान, तो फ्रेंचाईजी ने कुछ ऐसे किया ट्रोल 1

टी20 क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का आगाज होने की तस्वीर पूरी तरह से साफ हो गई है। कोरोना काल में वैसे तो आईपीएल का ये सीजन भी बाकी टूर्नामेंट की तरह मुश्किल ही माना जा रहा था, लेकिन बीसीसीआई की किसी भी तरह से इस सीजन के आयोजन को कराने की इच्छा ने इसका शेड्यूल सेट करवा ही दिया।

यूएई में होने वाले आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स जाना चाहती थी पहले

आईपीएल के इस सीजन को भारत में आयोजित कराने की मुश्किलों को देखते हुए बीसीसीआई ने यूएई में दुनिया के इस सबसे बड़े टी20 क्रिकेट लीग के आयोजन का रास्ता बनाया और इसके साथ ही अब 19 सितंबर से आईपीएल के इस सीजन की शुरुआत संयुक्त अरब अमीरात में होने जा रही है।

Advertisment
Advertisment

आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने रद्द किया CSK का IPL प्लान, तो फ्रेंचाईजी ने कुछ ऐसे किया ट्रोल 2

यूएई में होने वाले इस सीजन को लेकर अब धीरे-धीरे सभी फ्रेंचाइजी अपनी तैयारियों में लग रही है जिसमें सभी टीमों का मुख्य ध्यान यूएई के माहौल में अपने आपको ढालने पर रहेगा।

आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने 20 अगस्त से पहले जाने पर लगायी रोक

इसी कारण से आईपीएल की सबसे बेहतरीन टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के इस सीजन के लिए यूएई में बाकी टीमों से पहले जाने की योजना बनायी थी। चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी ने पिछले ही दिनों वहां के माहौल में अपने आपको ढालने के लिए पहले जाने की बात कही थी।

https://www.instagram.com/p/CDbQzlWA2re/?utm_source=ig_embed

Advertisment
Advertisment

सीएसके की इस योजना को सोमवार को झटका लगा और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने उन्हें 20 अगस्त से पहले जाने से पूरी तरह से इनकार कर दिया है। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने इस मामले पर साफ तौर पर कहा कि सभी टीमें 20 अगस्त के बाद ही यूएई के लिए रवाना हो सकती हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से जारी आधिकारिक बयान

इस पूरे मामले पर सीएसके के एक अधिकारी ने बताया कि टीम मैनेजमेंट 20 अगस्त से पहले जाने का प्लान बना रही थी लेकिन आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने इसकी इजाजत नहीं दी। चेन्नई सुपर किंग्स के अधिकारी ने अपने बयान में कहा कि

आईपीएल 2020

“हमने गवर्निंग काउंसिल से बात की थी और उन्हें स्पष्ट रूप से सबकुछ बताने को कहा था। उन्होंने कहा था कि एसओपी आने में अभी थोड़ा और समय लगेगा और शायद गुरुवार तक ये आ सकता है। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल और फ्रेंचाइजी के बीच मीटिंग उसी हिसाब से होगी। इस हफ्ते के आखिर तक हमें सारी चीजें स्पष्ट रूप से पता चल जाएंगी।”

सभी टीमों को यूएई जाने से पहले कोरोना टेस्ट कराना होगा। इसको लेकर सीएसके के अधिकारी ने कहा कि

एसएस धोनी और सभी खिलाड़ियों का टेस्ट होगा। और सभी चेन्नई में इकठ्ठा होंगे। इसके बाद हम 48 घंटों के अंदर रवाना होने की कोशिश करेंगे। इस समय हम सभी खिलाड़ियों को इकठ्ठा होकर जल्द से जल्द दुबई रवाना होना चाहते हैं। हम सरकार की तरफ से क्लीयरेंस का इंतजार कर रहे हैं, उसके बाद वीजा प्रोसेस हम शुरू कर देंगे।”