भारतीय टीम

भारतीय टीम के लिए केएल राहुल ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज भले ही खुद की जगह कुछ समय के लिए पक्की की है. लेकिन टेस्ट फ़ॉर्मेट में उनका भविष्य नहीं नजर आता है. रिद्धिमान साहा की जगह भारत को जल्द ही एक विकेटकीपर बल्लेबाज की जरुरत होगी. जिसके लिए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपना दावा पेश कर दिया है.

चेन्नई सुपर किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज ने जड़ा शानदार शतक

चेन्नई सुपर किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज ने खेली धमाकेदार पारी, भारतीय टीम के लिए पेश की दावेदारी 1

Advertisment
Advertisment

मौजूदा समय में रणजी ट्रॉफी खेली जा रही है. जहाँ पर तमिलनाडु के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज एन जगदीशन ने बहुत ही शानदार शतक जड़ा है. जहाँ पर इस युवा खिलाड़ी ने 256 गेंदों में 183 रनों की पारी खेली है. जिसमें 22 चौके और 5 छक्के भी शामिल थे. इस पूरे रणजी सत्र में बल्ले से जगदीशन ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है. जिसके कारण उनकी जमकर तारीफ हो रही है.

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा रहे इस खिलाड़ी ने अपने दमदार प्रदर्शन से भारतीय टीम के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दिया है. एक विकेटकीपर के रूप में भी एन जगदीशन ने बहुत अच्छा काम किया है. जिसके कारण कई दिग्गज इस युवा की जमकर तारीफ कर चुके हैं. तमिलनाडु प्रीमियर लीग में भी इस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है.

अब आईपीएल में पर्दापण करने का मिल सकता है मौका

चेन्नई सुपर किंग्स

मध्यक्रम में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को पिछले सीजन में कई बड़ी समस्या झेलनी पडी थी. केदार जाधव और अंबाती रायडू तेजी से रन बनाने में सफल नहीं हो रहे थे. जिसके कारण अब महेंद्र सिंह धोनी इस सीजन में तमिलनाडु के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज एन जगदीशन को मौका दे सकते हैं.

Advertisment
Advertisment

एन जगदीशन ने अब तक टी20 फ़ॉर्मेट में 22 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 23.46 के औसत से 305 रन बनाये हैं. इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 112 का रहा है. बीच के ओवर में ये खिलाड़ी आसानी से बड़ा शॉट खेल सकता है. जो तमिलनाडु प्रीमियर लीग में नजर भी आया था.

जल्द चेन्नई सुपर किंग्स के कैंप में हिस्सा लेंगे जगदीशन

चेन्नई सुपर किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज ने खेली धमाकेदार पारी, भारतीय टीम के लिए पेश की दावेदारी 2

2020 आईपीएल की तैयारियां अब सभी टीमों ने शुरू कर दिया है. जिसके लिए उन्होंने अपने कैंप लगा दिए हैं. जिसमें अब चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का नाम भी शामिल हो गया है. तमिलनाडु टीम के रणजी ट्रॉफी से बाहर होने के बाद अब एन जगदीशन भी जल्द ही इस कैंप का हिस्सा बन जायेंगे. जहाँ पर जल्द ही धोनी भी टीम के साथ जुड़ने की तैयारी कर रहे हैं.