शिवर धवन और विलियम्सन ने फिर खेली ताबड़तोड़ पारी,सीएसके को जीत के लिए 180 रनों की जरूरत 1
फोटो क्रेडिट-बीसीसीआई

आईपीएल 2018 का 46 वां मैच पुणे में खेला जा रहा है। चेन्नई सुपरकिंग्स का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से है। टॉस जीतकर चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओनर में 6 विकेट पर 179 रन बनाए। शिखर धवन (79) और कप्तान केन विलियम्सन (51) ने अहम पारी खेली। चेन्नई सुपरकिंग्स को जीत के लिए 180 रनों की जरूरत है।

फिर सुपर हिट रही धवन-विलियम्सन की जोड़ी

Advertisment
Advertisment
शिवर धवन और विलियम्सन ने फिर खेली ताबड़तोड़ पारी,सीएसके को जीत के लिए 180 रनों की जरूरत 2
फोटो क्रेडिट-बीसीसीआई

पिछले मैच की तरह इस मैच में भी शिखर धवन और कप्तान केन विलियम्सन की जोड़ी सुपरहिट रही। दोनों बल्लेबाजों ने सीएसके के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। टीम को पहला झटका 18 रन के स्कोर पर एलेक्स हेल्स के रूप में लगा। हेल्स 2 रन बनाकर दीपक चाहर की गेंद पर रैना के हाथ कैच हो गए। हालांकि इसके बाद शिखर धवन और कप्तान ने ताबड़तोड़ पारी खेली।

शिखर धवन ने इतनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बल्ला ही टूट गया और उसे बदलना पड़ा। शिखर धवन ने 49 गेंदों में 3 छक्का और 10 चौकें की मदद से 79 रन की पारी खेली। हालांकि वो ड्वेन ब्रावो की गेंद में हरभजन सिंह के हाथों कैच आउट हो गए।

विलियम्सन ने लगाया सीजन का सातवां अर्धशतक

शिवर धवन और विलियम्सन ने फिर खेली ताबड़तोड़ पारी,सीएसके को जीत के लिए 180 रनों की जरूरत 3
फोटो क्रेडिट- बीसीसीआई

कप्तान केन विलियम्सन लगातार हर मैच में उम्दा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने सीएसके के खिलाफ भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। केन विलियम्सन ने इस सीजन का अपना सातवां अर्धशतक पूरा किया। विलियम्सन और धवन की जोड़ी के आगे चेन्नई के गेंदबाज बेबस नजर आए।

Advertisment
Advertisment

विलियम्सन ने 39 गेंदों में 51 रन की पारी खेली। विलियम्सन ने अपनी पारी में 2 छक्के और 5 चौके लगाए। शिखर धवन और विलियम्सन के बीच दूसरे विकेट के लिए 123 रनों की साझेदारी हुई। हालांकि शिखर धवन और केन विलियम्सन के विकेट 141 रन के स्कोर पर लगातार गिरे।

मनीष पांडे 5 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर का शिकार हो गए। दीपक हुडा ने 21 और शाकिब ने 8 रन का योगदान दिया। चेन्नई के गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को दो विकेट मिले। वहीं दीपक चाहर और ड्वेन ब्रावो को एक-एक सफलता मिली।

संक्षिप्त स्कोर बोर्ड

सनराइजर्स हैदराबादः 180/4, 20 ओवर में  ( शिखर धवन-79,विलियम्सन-51,विकेट-शार्दुल ठाकुर-4-32-2)