चेन्नई टेस्ट : चौथा दिन : अपनी 303 रनों की नाबाद पारी के दौरान करुण नायर ने एक-दो नहीं बल्कि बनाए 10 से अधिक रिकॉर्ड 1

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आख़िरी मैच चेन्नई के एमए चिंदबरम क्रिकेट स्टेडियम (चैपोक) मैदान पर खेला जा रहा हैं.

पांचवें टेस्ट का चौथा दिन पूरी तरह से भारतीय टीम के बल्लेबाज़ करुण नायर के नाम रहा. करुण नायर ने टीम के लिए लाजवाब नाबाद 303 रनों की पारी खेली हैं. साथ ही अनेकों रिकॉर्ड अपनी झोली में डाले.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : चेन्नई टेस्ट : विडियो : मैदान पर अपना आपा खो बैठे लोकेश राहुल, किया अभद्र भाषा का इस्तेमाल

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

इंग्लैंड- 477 (मोईन अली 146 , रवीन्द्र जड़ेजा 3/106)

भारत- 759-7 (नायर 303*, ब्रॉड 2/80)

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड- 12-0 (कुक 3* और जेंनिंग्स 9*)

यह भी देखे : विडियो : देखें कैसे चोटिल हुए भारतीय टीम के स्टार ऑल राउंडर रविन्द्र जडेजा

 चेन्नई टेस्ट के चौथे दिन बने रिकार्ड्स पर एक नज़र-

1- करुण नायर ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक बनाया. करुण नायर का यह तीसरा ही टेस्ट मैच हैं. नायर ने यह लाजवाब और यादगार शतक भारतीय टीम के लिए पांचवें क्रम पर खेलते हुए बनाया.

2-  करुण नायर ने अपने टेस्ट करियर और अंतर्राष्ट्रीय करियर का पहला छक्का लगाया.

3- लियाम डॉसन इंग्लैंड के लिए अपना डेब्यू टेस्ट खेल रहे हैं. उन्होंने मुरली विजय को आउट कर अपनी पहली टेस्ट विकेट हासिल की.

यह भी देखे : विडियो : 97 पर आउट होने के बाद भी शतक बना गए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ

4- मौजूदा टेस्ट श्रृंखला में भारत और इंग्लैंड के बीच अभी तक पांच टेस्ट मैचों में 15 शतक लग चुके हैं. भारत में ऐसा पहली बार हुए हैं जब किसी टेस्ट सीरीज में इतनी शतकीय पारियां देखने को मिली हो.

इससे पहले भारत और श्रीलंका के बीच साल 2009-10 की टेस्ट सीरीज में 14 शतक लगे थे.

5- भारत की तरफ से यह चौथा ऐसा मौका हैं जब किसी एक टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के छह बल्लेबाज़ो ने शतक लगाए हो.

इससे पहले साल 1955/56 में न्यूजीलैंड, 1963/64 में इंग्लैंड, 1978/79 वेस्टइंडीज के विरुद्ध भारतीय बल्लेबाजों ने सीरीज में छह शतक लागए थे.

यह भी देखे : विडियो : मोहम्मद आमिर बीच मैदान पर हुए बहुत बुरी तरह से घायल, हो सकता था करियर ख़त्म

6- रविचंद्रन अश्विन का यह अपने घरेलू मैदान पर दूसरा टेस्ट हैं. अश्विन ने पहली पारी के दौरान 67 रन बनाये. यह उनका चेन्नई के मैदान पर सबसे बढ़िया स्कोर हैं.

7- मोईन अली ने अपने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में तीसरी बार एक अनचाहा रिकॉर्ड बनाया. मोईन अली के करियर में यह तीसरा मौका हैं, जब अली ने एक पारी में शतक भी लगाया हो और गेंदबाज़ी करते हुए भी सौ से ज्यादा रन दिए हो. तीनों बार यह रिकॉर्ड मोईन अली ने इस वर्ष बनाया हैं.

8- करूण नायर (चैपोक) के मैदान पर नंबर पांच पर खेलते हुए सबसे बढ़िया स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बने. किसी बल्लेबाज़ का नंबर पांच पर खेलते हुए यह सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर हैं. नायर ने 303 नाबाद रन बनाए.

यह भी देखे : विडियो : मोहम्मद आमिर बीच मैदान पर हुए बहुत बुरी तरह से घायल, हो सकता था करियर ख़त्म

9- करूण नायर 12वें ऐसे भारतीय बल्लेबाज़ बने जिन्होंने अपने पहले शतक को 150 के ऊपर के स्कोर में तब्दील किया हो.

10- करूण नायर टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से शतक लगाने वाले 80वें बल्लेबाज़ बने.

11- रविचंद्रन अश्विन ने अपने टेस्ट करियर का 10वां अर्द्धशतक बनाया. इस श्रृंखला में अश्विन का यह चौथा अर्द्धशतक है. रविचंद्रन अश्विन लाजवाब 67 रन बनाकर आउट हुए.

12- करुण नायर ऐसे तीसरे भारतीय बल्लेबाज़ बने जिन्होंने अपने पहले शतक को दोहरे शतक या उससे अधिक के स्कोर में तब्दील किया हो. इससे पहले दिलप सरदेसाई (200*) और विनोद काम्बली (224) ने बनाया था.

यह भी देखे : विडियो: भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी के लिए भेजा दिल कों छु जाने वाला संदेश

13- रविचंद्रन अश्विन ने इस वर्ष टेस्ट क्रिकेट में 600 रन पुरे किये.

14- भारतीय क्रिकेट इतिहास में यह 9वां अवसर हैं जब एक टेस्ट सीरीज में दो भारतीय बल्लेबाजों ने दोहरे शतक बनाये हो.

15- भारत के लिए करुण नायर पांचवे क्रम पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज़ बने. नायर ने नाबाद 303रन बनाये. इससे पहले यह रिकॉर्ड नंबर पांच पर खेलते हुए वीवीएस. लक्ष्मण के नाम  था. उन्होंने दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 200 रन बनाये थे.

16- रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के पांचवें ऐसे बल्लेबाज़ बने जिन्होंने एक सीरीज में 300+ रन और 25+ से ज्यादा विकेट लिए हो.

17- करुण नायर अपने पहले टेस्ट शतक में भारत के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज़ बने. इससे पहले यह रिकॉर्ड विनोद काम्बली के नाम था. विनोद ने अपने पहले शतक में 224 रन बनाये थे.

यह भी देखे : विडियो : डी.आर.एस को लेकर बीच मैदान पर गाली गलौच पर उतर आये विराट कोहली 

18- चेन्नई के एमए चिंदबरम क्रिकेट स्टेडियम (चैपोक) के मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर हैं. भारतीय टीम ने 759-7 इससे पहले इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर इंग्लैंड की टीम के नाम था. इंग्लैंड ने साल 1985 में भारत के विरुद्ध 652/7 रन बनाये थे.

19- भारत ने अपने टेस्ट क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर बनाया. टीम ने 759-7 रन बनाये. इससे पहले भारतीय टीम का सबसे बड़ा स्कोर टेस्ट क्रिकेट में 751/5 था. यही नहीं किसी भी टीम का इंग्लैंड के विरुद्ध यह सबसे बड़ा स्कोर रहा.

20- करुण नायर भारत के लिए तिहरा शतक मारने वाले वीरेंद्र सहवाग के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज़ बने. टेस्ट क्रिकेट में यह भारत की ओर से तीसरा तिहरा शतक हैं. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का 30वां तिहरा शतक हैं.

यह भी देखे : Video : मिशेल मार्स कों आउट करने के लिए धोनी और उमेश यादव का पावरफुल प्लान

21- करुण नायर ने चेन्नई टेस्ट के चौथे दिन 232 रन बनाये. एक दिन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले वह टीम इंडिया के तीसरे बल्लेबाज़ हैं. इससे पहले एक दिन में वीरेंद्र सहवाग ने साल 2009 में श्रीलंका के विरुद्ध 284 रन बनाये थे और दूसरी बार भी वीरू ने ही साल 2008 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 257 रन बनाये थे.

22- करुण नायर ने यह तिहरा शतक मात्र 25 साल और 13 दिन की उम्र में बनाया. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में नायर छटे सबसे युवा बल्लेबाज़ हैं, तिहरा शतक बनाने वाले.

23- करुण नायर दुनिया के तीसरे बल्लेबाज़ हैं, जिन्होंने अपने पहले टेस्ट शतक को तिहरे शतक में तब्दील किया हो. नायर से पहले वेस्टइंडीज के सर गैरी सोबर्स ने नाबाद 365 और बॉब सिम्प्सम ने 311 ने यह कारनामा किया था.

यह भी देखे : विडियो : ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ का यह कैच देखकर आप रह जायेंगे हैरान.

24- करुण नायर ने भारत की तरफ से तीसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया. सबसे आगे वीरेंद्र सहवाग 319 और वीरेंद्र सहवाग 309.

25- चेन्नई के मैदान पर करुण नायर तिहरा शतक बनान वाले दूसरे बल्लेबाज़ हैं. वीरेंद्र सहवाग ने भी चेन्नई में ही 319 रनों की लाजवाब पारी खेली थी.

26- करुण नायर नंबर पांच पर खेलते हुए तिहरा शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज़ हैं. नायर से पहले डोनाल्ड ब्रैडमेंन, माइकल क्लार्क, ब्रेंडन मैकुलम ने ही यह कारनामा किया था.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.