बड़ी खबर : चेन्नई में ही होगा भारत-इंग्लैंड का अंतिम टेस्ट मुकाबला 1

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही हैं. जिसमे भारतीय टीम अभी तक खेले गए तीन टेस्ट मैचों में इंग्लैंड के विरुद्ध 2-0 से आगे चल रही हैं.

दोनों देशो के बीच श्रृंखला का चौथा मुकबला मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम पर गुरूवार 8 दिसम्बर से शुरू हो चुका हैं जबकि अंतिम मुकाबला अभी खेले जाना बाकि हैं.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम के लिए बुरी ख़बर दिग्गज खिलाड़ी हो सकता हैं बाहर

पांचवे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के फैंस के लिए आ रही हैं एक बड़ी खुशखबरी. दरअसल भारत और इंग्लैंड की टीमों का आख़िरी टेस्ट मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 16 दिसंबर से खेला जाने वाला था, लेकिन तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के आकस्मिक निधन के कारण अंतिम टेस्ट के कार्यक्रम में बदलाव की उम्मीद की जा रही थी.

परन्तु अब ऐसा कुछ नहीं होगा, क्यूंकि तमिलनाडु क्रिकेट संघ ने दोनों देशो के बीच चेन्नई टेस्ट को हरी झंडी दिखा दी हैं. अब पांचवा टेस्ट अपने निर्धरित कार्यक्रम के अनुसार 16 दिसंबर से चेन्नई के मैदान पर ही खेला जायेंगा.

तमिलनाडु क्रिकेट संघ के सचिव काशी विश्वनाथन ने गुरुवार को इस बात की घोषणा करते हुए कहा, कि-

Advertisment
Advertisment

”भारत-इंग्लैंड के पांचवें टेस्ट चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 16 दिसम्बर से ही खेल जायेंगा. यही नहीं सुरक्षा के मोर्चे के लिए तमिलनाडु की पुलिस ने भी अपनी हरी झंडी दे दी हैं.”

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए काशी ने कहा, कि-

”मैच का आयोजन करने में हमें कोई समस्या नहीं होगी. हमनें राज्य की पुलिस से भी आवश्यक सुरक्षा प्रदान करने का अनुरोध किया था. जिसके लिए हमारी पूरी टीम ने पुलिस कमिश्नर से भी मुलाकात की और उन्होंने मैच के लिए सुरक्षा प्रदान करने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है.

यह भी पढ़े : वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम के लिए बुरी ख़बर दिग्गज खिलाड़ी हो सकता हैं बाहर 

तमिलनाडु क्रिकेट संघ के सचिव काशी विश्वनाथन ने अनुसार-

”इस बात की पूरी जानकी बीसीसीआई को दे दी है.”

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.