TNPL19- चोट से उबरे विजय शंकर ने पहले ही मैच में किया शानदार गेंदबाजी, टीम इंडिया के रास्ते खुले 1

तमिलनाडू प्रीमियर लीग के इस सीजन का रोमांच इन दिनों पूरी तरह से दर्शकों पर छाया हुआ है जहां एक के बाद एक रोमांचक मैच देखने को मिल रही हैं। इसी तरह से शुक्रवार को इस सीजन का एक और बेहतरीन मैच देखने को मिला जहां तूती पेट्रिओट्स और चेपॉक सुपर गिलिज की टीम आमने-सामने थी।

चेपॉक सुपर गिलिज ने तूती पेट्रिओट्स को 32 रनों से हराया

इस सीजन के 27वें मैच में चेपॉक सुपर गिलिज और तूती पेट्रिओट्स के बीच खेले गए मैच में चेपॉक सुपर गिलिज ने लॉ स्कोर के बाद भी तूती पेट्रिओट्स को 32 रनों से हरा दिया।

Advertisment
Advertisment

TNPL19- चोट से उबरे विजय शंकर ने पहले ही मैच में किया शानदार गेंदबाजी, टीम इंडिया के रास्ते खुले 2

इस मैच में चेपॉक सुपर गिलिज 20 ओवर खेलने से पहले ही केवल 127 रनों के स्कोर पर आउट हो गई लेकिन चेपॉक सुपर गिलिज के गेंदबाजों के जबरदस्त प्रदर्शन से तूती पेट्रिओट्स को 18.5 ओवर में 95 रनों पर आउट कर दिया।

चेपॉक सुपर गिलिज की पारी 127 रनों पर सिमटी

इस मैच में चेपॉक सुपर गिलिज के कप्तान कौशिक गांधी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। चेपॉक सुपर गिलिज के लिए उनके फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज गंगा श्रीधर राजू और गोपीनाथ बल्लेबाजी करने उतरे। लेकिन गंगा श्रीधर राजू पहली ही गेंद पर शून्य बनाकर चलते बने।

TNPL19- चोट से उबरे विजय शंकर ने पहले ही मैच में किया शानदार गेंदबाजी, टीम इंडिया के रास्ते खुले 3

Advertisment
Advertisment

इसके बाद कप्तान कौशिश गांधी क्रीज पर पहुंचे और उन्होंने गोपीनाथ के साथ मिककर 36 रन की साझेदारी की लेकिन कौशिक गांधी 15 रन बनाकर आउट हुए। जिसके बाद इस सीजन में पहली बार विजय शंकर खेलने उतरे। विजय शंकर भी ज्यादा योगदान नहीं दे सके और 3 रन ही बना सके।

एक तरफ विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा तो दूसरी तरफ गोपीनाथ ने बढ़िया बल्लेबाजी की। गोपीनाथ  35 गेंद में 53 रन बनाकर 97 के स्कोर पर आउट होने के बाद कोई बल्लेबाज टिक नहीं पाया और पूरी टीम 127 के स्कोर पर ढेर हो गई।

तूती पेट्रिओट्स की टीम हुई केवल 95 रनों के स्कोर पर ढेर

चेपॉक सुपर गिलिज की पारी केवल 127 रनों पर समेटने के बाद तूती पेट्रिओट्स की टीम बल्लेबाजी करने उतरी। लेकिन चेपॉक सुपर गिलिज के लिए बल्ले से दम नहीं दिखा सके विजय शंकर ने पहली ही गेंद पर आकाश सिवान को चलता कर दिया। जिसके बाद कप्तान सुब्रमनिया सिवा बल्लेबाज करने आए।

TNPL19- चोट से उबरे विजय शंकर ने पहले ही मैच में किया शानदार गेंदबाजी, टीम इंडिया के रास्ते खुले 4

सुब्रमनिया सिवा और अक्षय श्रीनिवासन ने 26 रन जोड़े लेकिन काफी धीमे रहे। छठे ओवर की आखिरी गेंद पर सुब्रमनिया सिवा 24 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हुए। एक तरफ अक्षय श्रीनिवासन अच्छा खेल रहे थे लेकिन दूसरी तरफ उन्हें किसी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला। देखते ही देखते ही तूती पेट्रिओट्स की पूरी टीम 18.5 ओवर में 95 रन के स्कोर पर आउट हो गई। श्रीनिवासन ने 50 रन बनाए तो वहीं विजय ने 2 सफलता हासिल की।

 

 

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे जल्दी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आप तक पहुंचा सके।